7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोरदार आंदोलन से टूटेगी नींद

उरीमारी : मजदूर समस्याओं से जुड़ी 32 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने पोटंगा स्थित वर्कशॉप में सभा की. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सह मुखिया दिलीप यादव ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूर हितों की अनदेखी करने की आदि हो चुकी है. […]

उरीमारी : मजदूर समस्याओं से जुड़ी 32 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने पोटंगा स्थित वर्कशॉप में सभा की. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सह मुखिया दिलीप यादव ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूर हितों की अनदेखी करने की आदि हो चुकी है.

एक जोरदार आंदोलन ही इनकी नींद को तोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि कोयला श्रमिकों के हितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. यूनियन दिन प्रतिदिन अपने आंदोलन को और सक्रिय बना रहा है.

उन्होंने कोयला श्रमिकों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि अब वक्त गया है कि सभी लोग एक साथ मिलकर प्रबंधन से दोदो हाथ करें. श्री यादव ने प्रबंधन से 32 सूत्री मांगों पर अविलंब कदम उठाने की मांग की. कहा कि ऐसा नहीं होने पर शीघ्र ही बड़े आंदोलन की घोषणा की जायेगी.

मौके पर धीरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, सतीशचंद्र मिश्र, योगेंद्र सिंह, शिव, विलास यादव, चमन मुंडा, सुनील सिंह समेत धनुलाल मांझी, प्रभाकर सिंह, छोटेलाल मंडल, सरयू घांसी, चंदु जायसवाल, राजो देवी, अरूण कुमार, सुधीर सिंह, शंकर गोप, परदेशी राम, रमेश मांझी, सुखदेव करमाली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें