10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों से स्कूल में लटका है ताला

* मामला डिलिया पंचायत के अकोढ़ा गांव का * ग्रामीणों व शिक्षकों के वर्चस्व की लड़ाई में छात्रों का भविष्य अधर में आरा : अगिआंव प्रखंड अंतर्गत डिलिया पंचायत के अकोढ़ा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सात दिनों से ताला बंद है, जिससे पठन–पाठन ठप है. ग्रामीणों एवं शिक्षकों की वर्चस्वता की लड़ाई में […]

* मामला डिलिया पंचायत के अकोढ़ा गांव का

* ग्रामीणों शिक्षकों के वर्चस्व की लड़ाई में छात्रों का भविष्य अधर में

आरा : अगिआंव प्रखंड अंतर्गत डिलिया पंचायत के अकोढ़ा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सात दिनों से ताला बंद है, जिससे पठनपाठन ठप है. ग्रामीणों एवं शिक्षकों की वर्चस्वता की लड़ाई में छात्र प्रभावित हो रहे हैं. इसे लेकर कई अधिकारी विद्यालय पहुंच कर स्कूल खोलवाने का प्रयास किये, लेकिन स्कूल का ताला नहीं खुला. ग्रामीणों द्वारा विद्यालय प्रशासन पर छात्रों को मिलनेवाली छात्रवृत्ति की राशि में गबन करने का आरोप लगा रहे हैं.

* क्या है ग्रामीणों का आरोप

अकोढ़ा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में मध्याह्न् भोजन नहीं बनाया जाता है, जबकि छात्रों के बीच छात्रवृत्ति की राशि नहीं बांटी गयी है. इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रधानाध्यापक से बातचीत भी की, फिर भी छात्रों के बीच छात्रवृत्ति की राशि नहीं बांटी गयी, बल्कि प्रधानाध्यापक द्वारा गलत केश करके ग्रामीणों को फंसा दिया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा स्कूल में तालाबंदी कर दी गयी है.

* क्या कहते हैं बीडीओ

अगिआंव प्रखंड के बीडीओ मनोज कुमार मेहता ने बताया कि विद्यालय का ताला खोलवाने के लिए ग्रामीणों से कहा गया, लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी स्कूल का ताला नहीं खुला. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

* पठनपाठन बाधित

विद्यालय का सात दिनों से ताला बंद रहने के कारण पठनपाठन का कार्य पुरी तरह ठप है. स्कूल बंद रहने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. शिक्षक एवं ग्रामीणों के बर्चस्व में छात्रों की पढाई चौपट हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें