19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1282 परचाधारियों का जमीन पर नहीं है दखल-कब्जा

आरा : भोजपुर जिले में 1282 भूमिहीन परचाधारी परिवारों के जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा रखी है. इसको लेकर सरकार के निर्देश पर ऑपरेशन दखल-दहानी अभियान की शुरुआत प्रशासन द्वारा की गयी है. जिले में सबसे अधिक कोईलवर प्रखंड में परचाधारी परिवारों के जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है. इसके बाद बिहिया […]

आरा : भोजपुर जिले में 1282 भूमिहीन परचाधारी परिवारों के जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा रखी है. इसको लेकर सरकार के निर्देश पर ऑपरेशन दखल-दहानी अभियान की शुरुआत प्रशासन द्वारा की गयी है. जिले में सबसे अधिक कोईलवर प्रखंड में परचाधारी परिवारों के जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है.

इसके बाद बिहिया प्रखंड, जगदीशपुर प्रखंड और चरपोखरी प्रखंडों की स्थिति है, जहां दबंगों ने भूमिहीन परचाधारी परिवारों की जमीन पर दखल कब्जा जमा रखा है. पिछले दिनों संपन्न हुई जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता वाली बैठक में सभी सीओ को पहले परचाधारी परिवारों को जमीन पर दखल दिलाने के लिए प्रयास करने को कहा गया था. इसके बाद भी यदि कोई दबंग परचाधारी जमीन पर कब्जा जमाये रखता है, तो इसके विरुद्ध भूमि विवाद निवारण अधिनियम के तहत डीसीएलआर के यहां वाद दायर करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद कार्रवाई प्रशासन द्वारा शुरू होने के साथ ही तेज कर दी गयी है.

कहते हैं अपर समाहर्ता

अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि परचाधारियों के जमीन से अवैध दखल कब्जा को हटाने को लेकर अंचलाधिकारियों को थाना के साथ समन्वय स्थापित कर प्रारंभिक चरण में कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके बाद भी यदि अवैध कब्जा नहीं हटाया जाता है, तो डीसीएलआर के माध्यम से अवैध कब्जा हटवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें