आरा/सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के कोइलवर-छपरा फोरलेन सड़क पर बबुरा भागड़ पुल के समीप सिलिंडर लदे ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से वाहनचालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया.
घटना के बाद परिजन शव के साथ कोइलवर-छपरा मुख्य मार्ग को जामकर मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस और सड़क जाम करनेवाले लोगों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई है.
जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी हीरा बिंद का पुत्र विश्वकर्मा बिंद ( 23) अपनी चचेरी बहन के घर मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा आदि लेकर सोनपुर गया हुआ था. सोमवार के दिन लौटने के दौरान डोरीगंज किसी वाहन से आने के बाद वहां से वह पैदल अपने घर आ रहा था.
इसी क्रम में बबुरा स्थित भागड़ पुल के समीप एक इंडेन गैस सिलिंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित हो जाने के बाद सामने से धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक विश्वकर्मा की शादी महज दो वर्ष पहले रानी देवी से हुई थी. मृतक दो भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था.
सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पत्नी के साथ माता कौशल्या देवी भाई जीतू कुमार तथा बहन क्रांति कुमारी एवं खुशबू कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं, विश्वकर्मा की मौत से एक वर्षीय पुत्र के ऊपर से पिता का साया हमेशा के लिए समाप्त हो गया है. परिजन शव के साथ कोइलवर-छपरा फोरलेन सड़क जाम कर देर रात तक हंगामा करते रहे. पुलिस पीड़ित परिवार और लोगों को समझाने में जुटी थी.
