आरा : पछुआ हवा के कारण ठंड के ग्राफ में खासा इजाफा हो गया है.सोमवार को कोहरे के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था.लोगों की दिनचर्या गड़बड़ हो गई. सुबह से 10 बजे तक काफी कोहरा था. इसके बाद धीरे-धीरे कोहरा कम होना शुरू हुआ .लगभग 1 बजे भगवान सूर्य के दर्शन हुए. हालांकि धूप में गर्मी नहीं थी. 3 बजे के आसपास थोड़ी कड़ी धूप आई .
Advertisement
कुहासा और ठंड से घरों में दुबके लोग, कनकनी तेज
आरा : पछुआ हवा के कारण ठंड के ग्राफ में खासा इजाफा हो गया है.सोमवार को कोहरे के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था.लोगों की दिनचर्या गड़बड़ हो गई. सुबह से 10 बजे तक काफी कोहरा था. इसके बाद धीरे-धीरे कोहरा कम होना शुरू हुआ .लगभग 1 बजे भगवान सूर्य के दर्शन हुए. […]
फिर भी गर्मी धूप में नहीं थी. इसके बाद फिर से आसमान की स्थिति वही हो गई. वही सुबह में सड़को पर धुंध छाया रहा है. जिले का अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.जबकि आद्रता 84 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही थी.
अब नहीं जलाया जा रहा है प्रशासन द्वारा अलाव : अब प्रशासन द्वारा अलाव नहीं जलाया जा रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है .लोग निजी व्यवस्था से लकड़ी इकट्ठा कर अलाव जला रहे हैं व ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
बच्चों की ठीक से करें देखभाल
चिकित्सक डॉ केएन सिन्हा व डॉ विकास सिंह ने कहा कि ठंड बच्चों के लिए बेहद घातक होता है. इस कारण अभिभावकों को बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष रूप से सतर्क रहनी चाहिए. नवजात बच्चों की देखभाल में मामूली चूक भी घातक हो सकती है. नवजात की मां को भी ठंड लगी हो तो उसका असर बच्चों पर होता है. इसलिए नवजात का विशेष ख्याल रखें.वहीं हृदय रोग दमा रोग से ग्रसित बुजुर्गों को भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है.
अगले 10 दिनों का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
सोमवार 19 09
मंगलवार 21 11
बुधवार 23 12
गुरुवार 24 14
शुक्रवार 24 14
शनिवार 23 13
रविवार 23 15
सोमवार 21 13
मंगलवार 19 12
बुधवार 18 12
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement