7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच में वसूले गये चार लाख रुपये

आरा : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पूरे जिले में सभी अनुमंडल तथा थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच कर उनसे जुर्माने की राशि वसूल की जा रही है. अभी तक जिला प्रशासन द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले में […]

आरा : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पूरे जिले में सभी अनुमंडल तथा थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच कर उनसे जुर्माने की राशि वसूल की जा रही है.

अभी तक जिला प्रशासन द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले में 314 वाहनों की जांच की गयी, जिनसे जुर्माने के रूप में तीन लाख 93 हजार 731 रुपये वसूले गये. उक्त जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग माधव कुमार सिंह ने बताया कि यह जांच चुनाव तक अनवरत चलता रहेगा.
सड़क पर वाहन लगाने वालों पर हुई कार्रवाई :आरा. ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए शहर में अभियान चलाया गया. इस दौरान नियम तोड़वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर में सड़क पर वाहन लगाने वाले लोगों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला जायेगा. बहुत जल्द यातायात प्रभारी तथा सदर सीओ के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर डीएम तथा एसडीओ ने पत्र जारी कर दिया है.
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. बेतरतीब ढंग से सड़क के किनारे वाहनों का लगाना, दुकान के बाहर गाड़ियों काे खड़ा करना जिससे यातायात तथा पैदल चलने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया है.
अब पुलिस सड़क पर वाहन लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलेगी. हालांकि यातायात प्रभारी द्वारा यह अभियान शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया है. दोपहिया से लेकर चरपहिया वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी है. पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें