आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहिया भागड़ के समीप पांच अप्रैल को एक चालक की पिकअप लूटने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों द्वारा उसके शव को भागड़ के समीप फेंक दिया गया था और पिकअप लेकर अपराधी भाग गये थे. पुलिस द्वारा शव को बरामद करने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और अनुसंधान शुरू किया गया था.
Advertisement
पिकअप लूटकर चालक की हत्या करने के मामले में दो गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहिया भागड़ के समीप पांच अप्रैल को एक चालक की पिकअप लूटने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों द्वारा उसके शव को भागड़ के समीप फेंक दिया गया था और पिकअप लेकर अपराधी भाग गये थे. पुलिस द्वारा शव को बरामद […]
अनुसंधान के क्रम में मोबाइल सर्विलांस और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पुलिस अपराधियों तक पहुंची और घटना के 20 दिन बाद इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गये अपराधियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत सोनवर्षा गांव निवासी मांझिल यादव उर्फ लक्ष्मण यादव तथा बक्सर जिले के बगेन थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी विकास यादव शामिल हैं. पकड़े गये दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही घटना के बाद चालक से लूटा गया मोबाइल भी विकास के पास से पुलिस ने बरामद किया.
इस मामले में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पांच अप्रैल को ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चालक तेजन राम की अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी थी. शव को फेंक दिया गया था और पिकअप लूट कर भाग गये थे. बाद में पुलिस द्वारा जीपीएस लगे पिकअप को गजराजगंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ से बरामद किया गया था.
एसपी ने इस पूरे मामले के खुलासे को लेकर एक टीम गठित की थी, जिसमें जगदीशपुर एसडीपीओ सह एएसपी डॉ मंजीत के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शाहपुर चंदन कुमार झा, थानाध्यक्ष कारनामेपुर ओपी संतोष कुमार रजक, दारोगा दीप नारायण सिंह, थानाध्यक्ष बिहिया शहुद अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष गजराजगंज अनिल कुमार दूबे, डीआइयू प्रभारी ब्रजेश कुमार, सिपाही शिव कुमार और पप्पू कुमार को शामिल किया गया
. सभी पुलिस पदाधिकारियों को घटना के बाद खुलासे के लिए लगाया गया. पुलिस के काफी प्रयास के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये दोनों कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा.
पकड़े गये मांझिल यादव के विरुद्ध दर्ज हैं पांच मामले : प्रेसवार्ता के दौरान एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पकड़ा गया कुख्यात अपराधकर्मी मांझिल यादव उर्फ लक्ष्मण यादव के विरुद्ध शाहपुर कारनामेपुर ओपी में पांच मामले दर्ज हैं. साथ ही विकास यादव का भी आपराधिक इतिहास है जो खंगाला जा रहा है. इस मामले में दो अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है, जिनके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement