Advertisement
गैस की दुर्गंध आने पर बिजली के स्विच न छुएं
चरपोखरी : बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आगजनी से बचाव के उपाय को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांवों में जागरूकता रथ से जागरूक किया जा रहा है. अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार से ही प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में बिहार आपदा प्रबंधन के बैनर तले रथ को […]
चरपोखरी : बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आगजनी से बचाव के उपाय को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांवों में जागरूकता रथ से जागरूक किया जा रहा है. अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार से ही प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में बिहार आपदा प्रबंधन के बैनर तले रथ को भेजकर लोगों को आग से बचाव और राहत के लिए जागरूक किया जा रहा है.
इसके साथ ही लोगों के बीच हैंडबिल बांटकर उस में लिखी गयी बातों पर अमल करने की अपील की जा रही है. जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों को उचित सुझाव दिया जा रहा है. जैसे, गैस चूल्हे के इस्तेमाल करने के तुरंत बाद सिलिंडर का नोब बंद कर दें, घर और खलिहान में समुचित पानी एवं बालू की व्यवस्था रखें. क्या नहीं करें, गैस की दुर्गंध आने पर बिजली स्विच को ना छुए, आपके कपड़े में आग लग जाये, तो दौड़ना नहीं चाहिए बल्कि जमीन पर बैठकर गोल-गोल घूम कर आग बुझावें, आदि कई सुझाव दिये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement