7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद के दौरान सड़क और रेल मार्ग को किया जाम, पुलिस और बंद समर्थकों के बीच नोकझोंक

आरा : 13 प्वाइंट रोस्टर और आरक्षित वर्गों की नौकरियां समाप्त करने के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले द्वारा भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. सुबह में जहां बंद में शामिल आइसा और इनौस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरा रेलवे स्टेशन पर अप में पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया, वहीं पूर्वी […]

आरा : 13 प्वाइंट रोस्टर और आरक्षित वर्गों की नौकरियां समाप्त करने के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले द्वारा भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. सुबह में जहां बंद में शामिल आइसा और इनौस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरा रेलवे स्टेशन पर अप में पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया, वहीं पूर्वी गुमटी के समीप एनएच-30 सड़क मार्ग को जाम कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों और रेल पुलिस के बीच खूब नोकझोंक भी हुई. बाद में रेल पुलिस ने बंद समर्थकों को हिरासत में लेकर बांड भरवा कर छोड़ा.
बंद का समर्थन भाकपा माले के अलावा राजद, हम पार्टी, भीम आर्मी समेत कई पार्टियाें ने किया था. इस बंद का नेतृत्व कर रहे अजीत कुशवाहा ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है. इस सरकार में गरीब दलित लोगों को कुचला व दबाया जा रहा है. 13 प्वाइंट रोस्टर लाकर सरकार गरीब व दलितों का हक छीनने का काम कर रही है, जिसे भाकपा माले कार्यकर्ता कभी सहन नहीं करेंगे.
हमारी लड़ाई लोकसभा चुनाव में भी मुद्दा बनाकर जारी रहेगी. वहीं 13 प्वाइंट विभागवार रोस्टर के खिलाफ छात्र राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ओवरब्रिज को एक घंटा जाम करते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र राजद पश्चिमी बिहार प्रदेश प्रभारी भीम यादव ने किया.
ओवरब्रिज पर सभा को संबोधित करते हुए भीम यादव ने कहा कि मोदी सरकार पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त कर उनको विभिन्न संस्थानों में प्रतिनिधित्व से रोकने का कार्य कर रही है. विश्वविद्यालयों में विभाग को इकाई मान कर 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करना चाहती है.
मोदी सरकार सदन में अध्यादेश लाकर इस रोस्टर को समाप्त कर 200 प्वाइंट रोस्टर लागू नहीं करती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में देश के पिछड़े व दलित ने सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. प्रदेश महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी है छात्र-युवाओं को सपने दिखाकर बेरोजगारी का फौज खड़ा कर दी है. वक्ताओं में रजनीश यादव, रवि ठाकुर, चंदन यादव ने मोदी सरकार की निंदा की.
भारत बंद के दौरान विनोद प्रसाद चंद्रवंशी, गांगुली यादव, तेजू त्यागी, विकास यादव, चलू यादव, धीरज पाल, दीपक यादव, उदय मिश्रा, अमन कुमार, राजीव रंजन, अजीत कुमार, भरत कुमार, जितेंद्र कुमार, अजीत यादव आदि मौजूद थे. बंद के दौरान स्टेशन के पास त्रिभुआनी कोठी चौक पर बीरबल यादव के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया. इस अवसर पर विधायक अनवर आलम ने कहा कि मोदी सरकार लगातार पिछड़ों व दलितों पर हमला कर रही है. जिप अध्यक्ष आरती देवी ने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण के विरुद्ध षड्यंत्र कर रही है.
इस अवसर पर अरुण यादव, शैलेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, जगदीश कुशवाहा, बैजनाथ पासवान, रुस्तम अंसारी, विनोद चंद्रवंशी, महफूज आलम, अजय यादव, मुन्ना सम्राट आदि उपस्थित थे. वहीं राजद किसान प्रकोष्ठ द्वारा भी विभिन्न मार्गों पर राम सकल सिंह भोजपुरिया के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया. इस अवसर पर जितेंद्र यादव, सर्वानंद यादव, सुदर्शन यादव, नसीम अंसारी, चंदन पासवान, बबन पंडित, विनोद कुमार, विजय पासवान, नेपाली पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें