19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय कौशल रोजगार मेले में 1790 युवकों को मिला रोजगार

आरा : वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एनएसडीसी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कौशल रोजगार मेला शुक्रवार को संपन्न हुआ. यह दो दिवसीय रोजगार मेला बहुत ही सफल रहा. इस दौरान करीब 10000 युवाओं ने रोजगार को लेकर मेले में शिरकत किये, जिसमें से 3308 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया. राज्य स्तर से […]

आरा : वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एनएसडीसी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कौशल रोजगार मेला शुक्रवार को संपन्न हुआ. यह दो दिवसीय रोजगार मेला बहुत ही सफल रहा.
इस दौरान करीब 10000 युवाओं ने रोजगार को लेकर मेले में शिरकत किये, जिसमें से 3308 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया. राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की 30 से ज्यादा कंपनियों द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी कर 1790 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री ऊर्जा स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह उपस्थित थे. सांसद ने दीप जलाकर समापन समारोह का उद्घाटन किया. अंतिम दिन युवाओं की भारी भीड़ उपस्थित रही. इधर सभी कंपनियों के स्टाल पर लंबी लाइन लगी रही. मंत्री ने अपने हाथों से चयनित 50 युवाओं को प्रमाण पत्र दिये.
रोजगार मिलने से युवकों का बढ़ा हौसला : इस दौरान एक कंपनी में नौकरी पाने के बाद छात्र अरविंद कुमार ने बताया कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनएसडीसी, स्किल इंडिया और तमाम आयोजकों का धन्यवाद करना चाहता हूं. क्योंकि मुझे इस रोजगार मेले में नौकरी मिली है.
मैं यह आग्रह भी करना चाहता हूं कि इस तरह के रोजगार मेला निरंतर होते रहे ताकि हम जैसे बेरोजगार और कुशल लोगों को नौकरी मिल सके. हमारा हौसला बढ़ सके और आगे का जीवन सुखमय हो सके. आयोजकों के सभी सदस्यों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं. जिन्होंने मुझे रजिस्ट्रेशन कराने, फॉर्म भरने और तमाम तरह की मदद की. कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाकर कैरियर काउंसेलिंग भी की गयी जिसमें छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने के बारे में विस्तार से बताया गया.
रोजगार मेले में इंश्योरेंस, ऑनलाइन फूड एप, एग्रीकल्चर, आइटी सोल्युशन, सौर ऊर्जा, बैंक सेवा इत्यादि से संबंधित 30 से अधिक कंपनियां शामिल हैं. दैनिक अखबार, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, एक्सजेंट एक्वा प्रा लिमिटेड, स्विगी, इंडियन रूरल डेवलपमेंट कारपोरेशन, राजरे सेकुरेक्स प्रा लिमिटेड, संपूर्ण सलुशन, वीजे जॉबवाला प्रा लिमिटेड, जिओग्रेविटी सर्विस, कल्याणी सोलर सर्विस, एकोमे एक्सप्रेस, थ्रूवे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड, फिनो पेमेंट बैंक, जय किसान हार्टिकल्चर प्रो लिमिटेड, नवा भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, कैलिबर एचआर बिसिनेस सलूशन प्रा लिमिटेड, वीपीएम प्रा लिमिटेड, शिवशक्ति बायो-टेक्नोलॉजी, वाइज इंफोटेक प्रा. लिमिटेड, ट्रिपल कैन्नोप, होप केयर सर्विस, मेरापथ ह्यूमन कैपिटल प्रा लिमिटेड, एसीऍफएल पटना, पीस स्काउट गाइड आदि.
करोड़ों लोगों को अबतक मिल चुका है प्रशिक्षण : कौशल भारत मिशन को सशक्त बनाने के लिए एनएसडीसी कई कौशल प्रशिक्षण योजनाओं को भी अंजाम दे रही है. जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र एवं एप्रेन्टिसशिप जो युवाओं, विशेष रूप से स्कूल, कॉलेज छोड़ चुके युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगार योग्य एवं सशक्त बनाने के लिए तत्पर हैं.
एनएसडीसी के पास देश के 550 से अधिक जिलों में 7000 से अधिक प्रशिक्षण केंद्रों का नेटवर्क, 350 से अधिक प्रशिक्षण प्रदाता और 39 सेक्टर स्किल परिषद है. एनएसडीसी अब तक करीब 1-4 करोड़ लोगों को 40 से अधिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें