बिहिया : बिहिया प्रखंड के कटेया गांव स्थित बिंदेश्वरी दूबे कॉलेज में पढ़नेवाले इंटर कक्षा के छात्रों ने परीक्षा से वंचित होने पर मंगलवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा मचाया. छात्रों ने इस दौरान कॉलेज के लगभग एक दर्जन शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को बंधक बनाकर कॉलेज के प्रशासनिक कक्ष को बंद कर गेट में बाहर से ताला मार दिया.
जानकारी के अनुसार कॉलेज के 129 छात्रों ने इंटर कक्षा में नामांकन कराया था. बताया जाता है कि उक्त छात्रों का इंटर काउंसिल द्वारा फाॅर्म स्वीकार नहीं किया गया, जिससे सभी छात्र बुधवार से प्रारंभ हो रही परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये. उक्त मामले को लेकर परीक्षा से वंचित छात्र पूर्व में दो बार बिहिया में सड़क जाम कर चुके हैं जिस पर पुलिस ने आश्वासन देकर जाम हटवाया था.
छात्रों का कहना था कि उनका फाॅर्म स्वीकार करने व परीक्षा में बैठने की अनुमति देने को लेकर वे दर-दर भटक रहे हैं फिर भी कोई सुननेवाला नहीं है. उक्त मामले को लेकर ही मंगलवार को छात्र काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे. बाद में शिक्षकों व स्थानीय ग्रामीणों के किसी तरह समझाने-बुझाने के बाद छात्रों ने बंधन मुक्त किया तब जाकर स्थिति शांत हो पायी. बता दें कि इससे पहले भी कई बार छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी कर चुके हैं.