Advertisement
अब तक तीन कॉलेजों ने नहीं जमा करायीं उत्तरपुस्तिकाएं
आरा : स्नातक भाग थ्री की परीक्षा समाप्त हुए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी तीन कॉलेजों के द्वारा स्नातक भाग थ्री की उत्तरपुस्तिकाओं को नोडल सेंटर पर जमा नहीं कराया गया है. शहर के महाराजा कॉलेज, पीएमजे कॉलेज व इंदू महिला कॉलेज की उत्तरपुस्तिकाओं को नोडल सेंटर पर नहीं जमा किया गया […]
आरा : स्नातक भाग थ्री की परीक्षा समाप्त हुए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी तीन कॉलेजों के द्वारा स्नातक भाग थ्री की उत्तरपुस्तिकाओं को नोडल सेंटर पर जमा नहीं कराया गया है. शहर के महाराजा कॉलेज, पीएमजे कॉलेज व इंदू महिला कॉलेज की उत्तरपुस्तिकाओं को नोडल सेंटर पर नहीं जमा किया गया है. उत्तरपुस्तिकाओं को नोडल सेंटर पर नहीं भेजे जाने के कारण कई तरह के प्रश्न उठने लगे हैं.
आखिर क्या कारण है कि इन तीन कॉलेजों के द्वारा सोमवार को परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद अब तक नोडल केंद्र पर उत्तरपुस्तिकाओं को नहीं भेजा गया है. कई छात्र संगठनों ने यहां तक कह दिया कि लगता है कि इन परीक्षा केंद्रों की उत्तरपुस्तिकाओं में हेराफेरी तो नहीं की जा रही है. छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब विवि द्वारा आदेश दिया गया था कि 16 अक्टूबर को नोडल सेंटर पर स्नातक भाग थ्री की उत्तरपुस्तिकाएं सभी परीक्षा केंद्रों द्वारा जमा करा देना है तो इन कॉलेज द्वारा अब तक क्यों नहीं जमा कराया गया है.
क्या ये कॉलेज विवि के दिशा-निर्देशों को नहीं मानते है. इस संबंध में जब नोडल पदाधिकारी डॉ जवाहर लाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज छुट्टी के दिन मात्र एक अलहफीज कॉलेज द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं को जमा कराया गया है. डॉ लाल ने कहा कि अब भी एक अंगीभूत कॉलेज व दो संबद्ध कॉलेजों ने उत्तरपुस्तिकाओं को जमा नहीं कराया है.
बिना सुरक्षा व्यवस्था के ही स्ट्रांग रूम में रखी गयी हैं उत्तरपुस्तिकाएं : स्नातक भाग थ्री की उत्तरपुस्तिकाएं स्ट्रांग रूम में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के ही रखा गया है. नोडल पदाधिकारी डॉ लाल से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी के पास पत्र लिखा गया था लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी एक भी पुलिस बलों की तैनाती स्ट्रांग रूम के पास नहीं किया गया है.
परीक्षाफलों में किया गया सुधार
आरा. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के द्वारा प्रथम वर्ष डीएलएड कोर्स के परीक्षाफल में अधिकतम निर्धारित अंक से भी ज्यादा अंक देने की खबर जैसे ही प्रभात खबर में छपी एनआईओएस द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया. एनआईओएस द्वारा प्रथम वर्ष के संचालित पेपर 501, 502 व 503 की परीक्षा कई महीने पहले आयोजित किया गया था.
प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम अंक 70 निर्धारित किया गया था लेकिन जब प्रथम वर्ष का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया तो तीनों पेपर में निर्धारित अंक से ज्यादा अंक दिया गया. इसके बाद प्रभात खबर में अधिकतम निर्धारित अंक से भी ज्यादा दिया गया प्रशिक्षु शिक्षकों को अंक के नाम से खबर दो सितंबर को प्रकाशित किया गया था.
खबरे छपने के डेढ़ महीने के भीतर ही उन प्रशिक्षु शिक्षकों के परीक्षाफलों को सुधार कर एनआईओएस द्वारा उसके वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. बता दें कि पेपर 501 में कई प्रशिक्षु शिक्षकों को अधिकतम 84, पेपर 502 में अधिकतम 90 तथा पेपर 503 में अधिकतम 89 अंक तक प्रशिक्षु शिक्षकों को दिया गया था. उन सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का परीक्षाफल सुधार कर एनआईओएस द्वारा भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement