बिहिया : प्रेम प्रसंग में घर से कई माह पूर्व फरार हुई युवती को बिहिया पुलिस ने गुरुवार की दोपहर में बिहिया नगर से पकड़कर थाने ले आयी, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. युवती गड़हनी थाना क्षेत्र की रहनेवाली बतायी जाती है जो कि फिलहाल आरा में अपने परिवार के साथ रहती थी. जानकारी के अनुसार बिहिया नगर स्थित पावर सब स्टेशन के नजदीक युवती के भाई ने अचानक उसे देखकर पकड़ लिया. बताया जाता है कि इस दौरान युवती ने अपने भाई को पहचानने से इन्कार कर दिया और हंगामा खड़ा कर दिया,
जिससे लोगों की भीड़ जुट गयी. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवती व उसके भाई को थाने ले आयी तथा पूछताछ करने लगी. इसी दौरान मामले की जानकारी पाकर युवती के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का निवासी उसका प्रेमी भी थाने में पहुंच गया. थाने पर दोनों ही पक्षों के लोगों के अलावे अन्य लोगों की भी देर शाम तक भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार उक्त युवती नाबालिग है तथा कई माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गयी थी. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज करती रही.