21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी संघ की तीसरे दिन भी जारी रही हड़‍ताल

आरा :16 अंगीभूत कॉलेजों में तीसरे दिन गुरुवार को भी कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी. कर्मचारी संघ के नेता चितरंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार से विश्वविद्यालय में पदस्थापित कर्मचारी संघ भी इस हड़ताल में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ये कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेने के बाद इस हड़ताल में सहयोग करेंगे. हड़ताल […]

आरा :16 अंगीभूत कॉलेजों में तीसरे दिन गुरुवार को भी कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी. कर्मचारी संघ के नेता चितरंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार से विश्वविद्यालय में पदस्थापित कर्मचारी संघ भी इस हड़ताल में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ये कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेने के बाद इस हड़ताल में सहयोग करेंगे.

हड़ताल के चलते कॉलेजों में पठन-पाठन से लेकर दाखिले तक का कार्य पूरी तरह से ठप है. कई कॉलेजों में तो छात्रों को अंदर प्रवेश तक नहीं करने दिया गया. कॉलेज के मुख्य गेट पर ही कर्मचारियों के द्वारा तालाबंदी कर दिया गया. कर्मचारी संघ के नेता ने बताया कि 27,28 व 29 अगस्त को सभी कर्मचारी हड़ताल रहने के बाद भी विश्वविद्यालय के अधिकारियों के द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. सिंह ने कहा कि 12 सूत्री मांगें जब तक पूरा नहीं होंगी, तब तक कर्मचारी चट्टान की तरह अड़े रहेंगे.

कर्मचारियों की हड़ताल के चलते इंटर व स्नातक का दाखिला रहा पूरी तरह प्रभावित : हड़ताल के कारण इंटर व स्नातक में दाखिला लेनेवाले छात्रों का हाल बेहाल हो चुका है. छात्र-छात्राएं कॉलेजों में दाखिले के लिए आ तो रहे हैं लेकिन उन्हें बिना दाखिले के ही वापस लौटना पड़ रहा है. छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी काफी परेशान दिख रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि अधिकारियों व कर्मचारियों की लड़ाई में छात्र पीसे जा रहे हैं. जैन कॉलेज, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज व महिला कॉलेज में पहुंचे छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों को जल्द-से-जल्द इसका हल निकालना बहुत जरूरी है. नहीं तो ऐसा न हो कि बीएसईबी बोर्ड के द्वारा जारी तिथि समाप्त हो जाये और हम छात्रों का साल इसी तरह बर्बाद न हो जाये.
संबद्ध कॉलेज, महाराजा कॉलेज व प्लस टू विद्यालयों में लिया गया दाखिला : इंटर व स्नातक का दाखिला महाराजा कॉलेज सहित सभी संबद्ध कॉलेजों में सूची में चयनित हुए छात्र-छात्राओं का दाखिला लिया गया. कॉलेजों में विज्ञान व वाणिज्य विषयों में दाखिला करानेवाले छात्रों की काफी भीड़ देखी गयी. वहीं संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए भीड़ थोड़ी कम नजर आयी.
14 को प्रोन्नति व 10 सितंबर को सेवा संपुष्टि की की जायेगी बैठक
कर्मचारियों के 12 सूत्री मांगों में प्रोन्नति के संबंध में कुलसचिव ने कहा कि प्रोन्नति समिति की बैठक 14 नवंबर को आयोजित की जायेगी, जिसमें कर्मियों के प्रोन्नति के बारे में विचार-विमर्श किया जायेगा. सेवा संपुष्टि के संबंध पर कुलसचिव ने कहा कि 28 अगस्त को सेवा संपुष्टि की बैठक प्रस्तावित की गयी थी लेकिन कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. इसकी अगली बैठक अब 10 सितंबर को आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें