दो जख्मी, मृतका के परिजनों से मिले तरारी विधायक
Advertisement
ठनका गिरने से महिला की मौत
दो जख्मी, मृतका के परिजनों से मिले तरारी विधायक पीरो : सोमवार की दोपहर हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत कचनथ गांव के बधार में अचानक ठनका गिरने से मुन्नी देवी नामक 42 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. वहीं आशा देवी और मीना देवी नामक दो महिला जख्मी भी हो गयी, जिनका इलाज पीरो अस्पताल में […]
पीरो : सोमवार की दोपहर हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत कचनथ गांव के बधार में अचानक ठनका गिरने से मुन्नी देवी नामक 42 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. वहीं आशा देवी और मीना देवी नामक दो महिला जख्मी भी हो गयी, जिनका इलाज पीरो अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सिद्धनाथ राम की पत्नी मुन्नी देवी बधार में घास काटने के लिए गयी थी. इसी दौरान ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इस दौरान ठनका के प्रभाव से आशा देवी और मीना देवी नामक दो महिला जख्मी भी हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तरारी विधायक सुदामा प्रसाद कचनथ गांव पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
इस दौरान मौके पर मौजूद हसनबाजार ओपी प्रभारी संजय कुमार तथा पीरो अंचलाधिकारी से विधायक ने मृतका के परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 23 हजार रुपये और प्राकृतिक आपदा के चार लाख रुपये दिये जाने की बात कही. विधायक ने कहा कि मृतका के परिजनों को कम- से- कम पांच लाख रुपये और जख्मियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे. सीओ ने कहा कि मृतका के परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना की राशि दे दी जायेगी तथा प्राकृतिक आपदा के तहत मिलनेवाली राशि के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा. सीओ और हसनबाजार ओपी प्रभारी की देखरेख में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement