आरा : भोजपुर पुलिस को जैसे ही रविवार को रात को हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब की खेप आने की सूचना मिली. उनके होश उड़ गये. भोजपुर पुलिस ने एएसपी नितिन कुमार व एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआं गांव में पुलिस ने पूरी से तरह अपना जाल बिछा दिया. जैसे ही जब भोजपुर पुलिस की टीम हरियाणा से भोजपुर पहुंचे चप्पल से लदे ट्रक की तलाशी ली तो उनलोगों के होश उड़ गये. ट्रक में ऊपर तो ब्रांडेड कंपनी के चप्पल का 80 कार्टन रखा हुआ था और उसके नीचे शराब के कुल 242 कार्टन छुपाये गये थे, जिनमें से 6216 बोतल शराब बरामद हुई.
ये सभी शराब हरियाणा मेड के थे. इस संबंध में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. इनमें ट्रक के ड्राइवर हरियाणा के महेंद्र गढ़ जिले के डिकरोता गांव निवासी धर्मवीर एवं आरा मुफस्सिल थाने के दौलतपुर निवासी पप्पू साह को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मुख्य तस्कर पुलिस की गिरफ्त से अभी फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये है. इसके बाद भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने मुफस्सिल थाना पहुंचकर इसकी विस्तृत जानकारी ली और फरार चले रहे मुख्य तस्कर को धर दबोचने के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष को कई दिशा-निर्देश दिये.