आरा : सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सुबह से ही भक्तों में भक्ति का माहौल दिखने लगा. भगवान शिव के श्रद्धालुओं द्वारा पहले सुबह में घरों की सफाई का कार्य शुरू हो गया. घरों को साफ -सुथरा करके भक्त स्नान आदि क्रिया में लग गये. सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ […]
आरा : सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सुबह से ही भक्तों में भक्ति का माहौल दिखने लगा. भगवान शिव के श्रद्धालुओं द्वारा पहले सुबह में घरों की सफाई का कार्य शुरू हो गया. घरों को साफ -सुथरा करके भक्त स्नान आदि क्रिया में लग गये. सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. हर तरफ हर-हर महादेव के जयघोष हो रहे थे. जयघोष से जिले का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था.
उनकी भक्ति में कोई कमी नहीं दिख रही थी. मंदिरों में घंटियों के बजने की आवाज सुनाई दे रही थी. मंदिरों व घरों में शंख ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो रहा था. सभी घरों में हर हर महादेव की ध्वनि सुनाई दे रही थी. सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार सड़कों पर तो दिखाई दे ही रही थी. भगवान शिव के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ लगी हुई थी. कतार में लगकर भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. भक्ति में सराबोर भक्त भगवान के जयकारे लगा रहे थे.
मंदिरों की सजावट से अद्भुत छटा का हो रहा है एहसास : सोमवारी को लेकर भगवान शिव के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. फूल-माला से सजे मंदिरों की छटा देखते ही बन रही थी. इतना ही नहीं प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था की गयी थी. विभिन्न रंगों के बल्ब से मंदिरों को सजाया गया था. हर कोई मंदिरों की छटा देखने के लिए एक बार अवश्य आकर्षित हो रहा था.
कतार में लगकर श्रद्धालु कर रहे थे अपनी बारी का इंतजार : सभी शिव मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु मंदिरों में कतार में लगकर भगवान शिव की पूजा करने के लिए बेताब दिख रहे थे. हर कोई भगवान शिव के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देना चाह रहा था. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था.
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे थे शिवालय : सोमवारी पर नगर के सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे थे. पूरा वातावरण आध्यात्मिक छटा में परिवर्तित हो चुका था. भगवान शिव के जयघोष से लोगों में उत्साह का संचार हो रहा था.
इन मंदिरों में लगी थी भक्तों की भीड़ : नगर के बुढ़वा महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, अवधपुरी- उमानगर शिव मंदिर, स्टेशन रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर, पतालेश्वर शिव मंदिर, पकड़ी चौक शिव मंदिर, कतिरा शिव मंदिर, गिरजा मोड़ स्थित शिव मंदिर, भलुहीपुर शिव मंदिर सहित तमाम शिव मंदिरों में भीड़ लगी रही.