आरा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायलों में नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र धनु सिंह तथा उसका दोस्त शिव शंकर प्रसाद का पुत्र टोनी प्रसाद बताया जा रहा है.
घटना के मूल में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों सपना सिनेमा के पास एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे तभी घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद हवा में हथियार लहराते अपराधी भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. नगर कोतवाल जेपी सिंह दल बल के साथ सदर अस्पताल में डटे हुए हैं. इस घटना को लेकर जुटी हुई है. घटना को लेकर मोहल्ले में तनाव व्याप्त है.