आरा : शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने डॉ के क्लिनिक में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए शहीद मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया.
Advertisement
निजी हॉस्पिटल में रोगी की मौत पर हंगामा, सड़क जाम
आरा : शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने डॉ के क्लिनिक में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए शहीद मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया. यह घटना मंगलवार की देर शाम की है. बताया जा […]
यह घटना मंगलवार की देर शाम की है. बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के नावानगर थाने के अतिमी गांव के रहने वाले स्वं रामानुज पासवान के पुत्र मोहन पासवान की नौ मई को हॉनिया का ऑपरेशन हुआ था. इसी बीच मंगलवार को हॉस्पिटल में ही उसकी मौत हो गयी. मौत से भड़के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतार गये.
लोगों की मांग थी कि डॉक्टर पर कार्रवाई की जाये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम कर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस दौरान करीब एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम हटने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement