एक पक्ष के नौ तो दूसरे पक्ष के 11 लोग हुए जख्मी, सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
Advertisement
चारा रखने को लेकर चले लाठी-डंडे
एक पक्ष के नौ तो दूसरे पक्ष के 11 लोग हुए जख्मी, सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज हवाई फायरिंग से मची अफरा-तफरी, लोगों में दहशत आरा/चरपोखरी : थाना क्षेत्र के ढेढ़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार को जमकर मारपीट की हुई. दोनों पक्ष के बीच जमीन संबंधी […]
हवाई फायरिंग से मची अफरा-तफरी, लोगों में दहशत
आरा/चरपोखरी : थाना क्षेत्र के ढेढ़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार को जमकर मारपीट की हुई. दोनों पक्ष के बीच जमीन संबंधी पूर्व से विवाद चला आ रहा था. इसी बीच एक पक्ष द्वारा बुधवार को मवेशियों का चारा रखने का काम शुरू किया गया. इस पर दूसरा पक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त जमीन पर चारा नहीं रखने का प्रस्ताव दिया. बात नहीं मानने पर दोनों पक्ष के बीच तू- तू, मैं- मैं के साथ ही घटना मारपीट तक पहुंच गयी. दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडा एवं ईंट- पत्थर से वार करना शुरू कर दिया, जिससे मारपीट की घटना में शामिल एक पक्ष के नौ लोग और दूसरे पक्ष के 11 लोग जख्मी हो गये.
वर्चस्व स्थापित करने के लिए की गयी हवाई फायरिंग : दोनों पक्षों की ओर से हो रही मारपीट के बाद अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हवाई फायरिंग शुरू कर दी गयी. इसके बाद बाद दहशत का माहौल कायम हो गया और अफरा-तफरी के साथ ही दोनों पक्ष के लोग घटनास्थल से भाग खड़े हुए. हालांकि संयोग बेहतर रहा कि किसी भी पक्ष के लोगों को गोली नहीं लगी.
ये लोग हुए घायल : दोनों पक्षों की ओर से हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के सुरेंद्र सिंह, ज्वाला सिंह, गामा सिंह, नंदजी सिंह, अखिलेश कुमार, उमा सिंह, राम लखन सिंह, सुमन सिंह, अमृत सिंह, देवेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार और दूसरे पक्ष के विश्वनाथ सिंह, विनय कुमार, बेबी कुमारी, उमेश सिंह, ज्वाला सिंह, जितेंद्र सिंह, विजेंदर सिंह, प्रकाश सिंह, धनोज कुमार सहित अन्य लोग घायल हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चरपोखरी में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने आरा रेफर कर दिया.
क्या कहते हैं थानेदार
अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित सूचना नहीं दी गयी है. वैसे पुलिस को इस मामले की जानकारी है. फर्द बयान का इंतजार किया जा रहा है.
विश्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष, चरपोखरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement