27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर छूटा जाम

नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा रोड को लोगों ने कर दिया था जाम आरा : ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे लोगों के सब्र का बांध शुक्रवार को टूट गया. लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ […]

नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा रोड को लोगों ने कर दिया था जाम

आरा : ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे लोगों के सब्र का बांध शुक्रवार को टूट गया. लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी भी की. काफी देर तक हो- हंगामा किया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज, सपना सिनेमा रोड की है. विगत एक वर्षों से मुहल्ले के लोग बिजली विभाग के पदाधिकारियों से ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग कर रहे है. एक वर्षों से यहां लो वोल्टेज की समस्या है, जिसके कारण इलेक्ट्रोनिक्स सामान की बर्बादी हो रही थी, जिसके कारण लोग सड़क पर उतर गये. बाद में घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और लोगों से समझा- बुझा कर मामला शांत कराये.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जायेगा, जिसके बाद जाम समाप्त किया. बता दें कि आरा शहर के सपना सिनेमा मोड़ के समीप वार्ड संख्या 24 के लोगों ने बताया कि गत एक वर्ष से यहां के लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है. बार- बार बिजली विभाग को मामले से अवगत कराते हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की गयी लेकिन उनके द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि बिजली विभाग के लोग लो वोल्टेज होने के बावजूद बिजली का लंबा चौड़ा बिल हर महीने भेजते है. इसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं होती है. एक घंटे तक जाम लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. बाद में स्थानीय प्रशासन के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.
गड़हनी में भी लो वोल्टेज व जर्जर तार से परेशान उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी : गड़हनी. गड़हनी बिजली उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता लो वोल्टेज व जर्जर तार की समस्या से नाराज हैं. शाम ढलते ही लो वोल्टेज का ड्रामा शुरू हो जाता है. कभी सौ तो कभी दो सौ वोल्टेज हो जाता है. वोल्टेज के अप डाउन से कभी पंखा तो कभी टेलीविजन जलते ही रहता है. पूरे क्षेत्र में तार की स्थिति इतनी जर्जर है कि थोड़ा भी आंधी आने पर कहीं- न- कहीं तार टूट जाता है और बिजली गुल हो जाती है. किसी भी गांव मे ट्रांसफाॅर्मर से अर्थिंग का तार नहीं जोड़ा गया है, जिसका नतीजा है कि उपभोक्ता अपने-अपने घर में खुद पैसा लगाकर अर्थिंग डलवाये हैं. इस संबंध में बिजली एसडीओ से कई बार बात की गयी, लेकिन ठोस जवाब देने के बजाय टाल-मटोल कर दिया जाता है.
इसी को लेकर बगवां पंचायत के उपभोक्ताओं ने बगवां में एक बैठक कर बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया और बोला कि यदि स्थिति नहीं सुधरती है तो गड़हनी पावर सब स्टेशन में तालाबंदी कर आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व सरपंच डॉ राजेश सिंह, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पांडेय, सरदार मनु सिंह, प्रेम प्रदीप कुमार, रविशंकर चौबे, प्रेम चौबे, जितेंद्र यादव, सुमन पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल यादव सहित सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें