बिहिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप गुरुवार की दोपहर में बाइक सवार अपराधियों ने एक प्राइवेट बैंक के कर्मी से हजारों रुपये छिन लिये और आराम से चलते बने. दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फिनगी गांव में मौजूद बंधन बैंक का फील्ड सुपरवाइजर साप्ताहिक वसूली कर बाइक पर सवार होकर वापस बैंक लौट रहा था.
इसी क्रम में पल्सर वाहन पर सवार तीन अपराधियों ने जमुआ रोड स्थित निर्माणाधीन रामानंद तिवारी महिला कॉलेज के समीप बैंक कर्मी की बाइक रोक दी और कर्मी का बैग छीन लिया. अपराधकर्मी इस दौरान गमछे से अपना मुंह बांधे हुए थे. जानकारी के अनुसार बैग में लोगों से लोन राशि की वसूली की गयी 27 हजार 200 रुपया,
वसूली डाटा मशीन व अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे जो कि अपराधियों ने ले लिया. बैग छीनने के बाद अपराधियों ने जाते-जाते बैंक कर्मी की बाइक की चाबी भी निकालकर अपने साथ लेते गये. घटना को लेकर बैंककर्मी सुबोध कुमार द्वारा स्थानीय थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है