आरा : बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव-2018 के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए नागरी प्रचारिणी सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं के स्क्रीनिंग का आयेाजन किया गया. इसका उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान किया जाना है. चूंकि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय लोकगायिका मालनी अवस्थी एवं लोकगायक भरत शर्मा व्यास जी सहित कई अन्य नामचीन कलाकारों का कार्यक्रम निर्धारित है.
इसीलिए स्थानीय एवं उभरती प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं एक बड़ा मंच प्रदान करने के लिए भोजपुर के उभरते कलाकारों को चिह्नित कर स्थापित करने का प्रयास किया गया है. स्क्रीनिंग की शुरुआत सीनियर बैच के क्विज प्रतियोगिता से किया गया. इसमें से टॉप टेन के सदस्यों का चुनाव किया गया. इसके बाद समूह नृत्य में अमृत किडस विद्यालय, नवादा आरा, बालिका उच्च विद्यालय, महादेवा आरा, +2 कन्या उच्च विद्यालय शाहपुर पट्टी, राम रेखा प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर, आरा, नेमीचन्द्र शास्त्री बालिका उच्च विद्यालय आरा के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया.
तत्पश्चात एकल नृत्य में क्षत्रिया उच्च विद्यालय आरा, हरिनारायण उच्च विद्यालय शाहपुर पट्टी, रामरेखा प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर आरा, म वि जगदीशपुर, गायत्री ज्ञान निकेतन जीरो माईल आरा, जैन कन्या पाठशाला के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जबकि एकल गायन में क्षत्रिया उ वि आरा, हरिनारायण उवि शाहपुर पट्टी, मवि जगदीशपुर, राम रौशन प्रसाद उवि मंझियॉव, जैन कन्या पाठशाला, उवि हरदियॉ, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स आनन्द नगर आरा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जबकि समूह गायन में अमीर चन्द बालिका उच्च विद्यालय आरा, सर्वोदय उवि पिरौटा, मवि जगदीशपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडली द्वारा सफल उम्मीदवारों को कार्यक्रम में भाग लने के लिए अंतिम रूप से चयनित किया गया. साथ ही स्कूली बच्चों एवं बच्चियों का भाषण वाद विवाद एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इन कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.