आरा : भोजपुर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर नया तरीका ईजाद किया है. पुलिस ने जवानों को सादे लिबास में पेट्रोलिंग करने की योजना तैयार की है. बहुत जल्द इसे अमलीजामा पहना दिया जायेगा. इसको लेकर सिपाहियों की टीम तैयार करने का आदेश दे दिया गया है. ये सिपाही सादे लिबास में […]
आरा : भोजपुर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर नया तरीका ईजाद किया है. पुलिस ने जवानों को सादे लिबास में पेट्रोलिंग करने की योजना तैयार की है. बहुत जल्द इसे अमलीजामा पहना दिया जायेगा. इसको लेकर सिपाहियों की टीम तैयार करने का आदेश दे दिया गया है. ये सिपाही सादे लिबास में शहर के मुहल्लों में पेट्रोलिंग करेंगे.
साथ ही जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे. सभी जवानों को वॉकीटॉकी से लैस किया जायेगा, जो पेट्रोलिंग के दौरान एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित करेंगे. घटना होते ही फौरन एक-दूसरे से संपर्क कर घटना स्थल पर मौजूद रहेंगे. पुलिस के इस नये प्लान से अपराध पर अंकुश लगाना संभव होगा. इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द इसे लागू कर दिया जायेगा. तैयारी चल रही है. इसको लेकर सार्जेंट मेजर को सिपाहियों को सूची तैयार करने का आदेश दे दिया गया है.
तीन जोन में शहर की होगी सुरक्षा : शहर में पांच थाने हैं, जिनमें शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर और नवादा थाने की है. दोनों थाना क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी को तीन जोन में बांटा जायेगा. नये क्रॉस मोबाइल के जवान सादे लिबास में दोनों थाना क्षेत्रों के मुहल्लों में पेट्रोलिंग करेंगे. इसके अलावे थाने में पदस्थापित क्रॉस मोबाइल के जवान भी इनकी मदद करेंगे. सभी जवानों को हाईटेक तरीके से काम करने का आदेश दिया गया है, जो पूर्ण रूप से हाईटेक होंगे. ये जवान बाइक से पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और अपराधियों के गतिविधियों की गोपनीय तरीके से जानकारी प्राप्त करेंगे.
नयी योजना
क्रॉस मोबाइल करेगी पेट्रोलिंग, जेल से छूटे अपराधियों पर रखेंगे नजर
क्या कहते हैं एसपी
अपराध पर नियंत्रण को लेकर नया प्लान तैयार किया गया है. बहुत जल्द इसे लागू किया जायेगा. तैयारी शुरू कर दी गयी है.
अवकाश कुमार, एसपी, आरा