11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी संग फरार युवती एएसपी के समक्ष हुई उपस्थित

बिहिया : थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव से गत 30 दिसंबर को प्रेमी के साथ फरार युवती ने बुधवार को अचानक ही अनुमंडल मुख्यालय, जगदीशपुर स्थित एएसपी दयाशंकर के कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी. एएसपी कार्यालय में अपने दो माह के बच्चे के साथ पहुंची युवती ने अपने पति को निर्दोष बताते […]

बिहिया : थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव से गत 30 दिसंबर को प्रेमी के साथ फरार युवती ने बुधवार को अचानक ही अनुमंडल मुख्यालय, जगदीशपुर स्थित एएसपी दयाशंकर के कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी. एएसपी कार्यालय में अपने दो माह के बच्चे के साथ पहुंची युवती ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए उन पर किये गये मुकदमे को हटाने की मांग की.

जानकारी के अनुसार बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव का युवक अंजय पासवान गांव की ही एक लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था़ इसी क्रम में दोनों को प्यार हो गया और वे 30 दिसंबर, 2017 को घर से फरार हो गये. इस दौरान शादी करके बेंगलुरु में रहने लगे. युवती के दादा शिवकुमार गोड़ ने थाने में लड़की को नाबालिग बताते हुए जनवरी माह में अंजय पासवान, उसके भाई व मां के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

पुलिस अभी मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी कि युवती स्वयं ही अपने दो माह के बच्चे के साथ उपस्थित हो गयी और स्वयं को बालिग बताते हुए अपने पति को पूरी तरह से निर्दोष बताया. युवती को पुलिस बिहिया थाना ले आयी है और उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें