बिहिया : थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव से गत 30 दिसंबर को प्रेमी के साथ फरार युवती ने बुधवार को अचानक ही अनुमंडल मुख्यालय, जगदीशपुर स्थित एएसपी दयाशंकर के कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी. एएसपी कार्यालय में अपने दो माह के बच्चे के साथ पहुंची युवती ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए उन पर किये गये मुकदमे को हटाने की मांग की.
जानकारी के अनुसार बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव का युवक अंजय पासवान गांव की ही एक लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था़ इसी क्रम में दोनों को प्यार हो गया और वे 30 दिसंबर, 2017 को घर से फरार हो गये. इस दौरान शादी करके बेंगलुरु में रहने लगे. युवती के दादा शिवकुमार गोड़ ने थाने में लड़की को नाबालिग बताते हुए जनवरी माह में अंजय पासवान, उसके भाई व मां के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.