आरबीआई के निर्देश पर हुई छापेमारी, कई वर्षों से चल रही थी कंपनी
Advertisement
नाॅन बैंकिंग कंपनी में आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी
आरबीआई के निर्देश पर हुई छापेमारी, कई वर्षों से चल रही थी कंपनी आरा : शहर के नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित एक नन बैंकिंग कंपनी ने पटना से आयी आर्थिक अपराध की टीम ने एक नन बैंकिंग कंपनी ने छापेमारी की. इस दौरान कंपनी ने कई कागजात को खंगाला और कई आवश्यक […]
आरा : शहर के नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित एक नन बैंकिंग कंपनी ने पटना से आयी आर्थिक अपराध की टीम ने एक नन बैंकिंग कंपनी ने छापेमारी की. इस दौरान कंपनी ने कई कागजात को खंगाला और कई आवश्यक कागजात जब्त किये. छापेमारी के दौरान कंपनी में काम कर रहे कई कर्मचारियों से पूछताछ की गयी. छापेमारी के दौरान अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल रोड स्थित संकल्प परिवार व संकल्प सृजन नाम की एक कंपनी काफी दिनों से नन बैंकिंग का काम कर रही थी.
इसकी सूचना आरबीआई तक को थी. आरबीआई द्वारा पटना के पुलिस मुख्यालय में इसकी शिकायत की गयी थी, जिसके बाद मुख्यालय से भोजपुर एसपी के पास इस संबंध में पत्र लिखा गया था. इसके बाद भोजपुर पुलिस व पटना की आर्थिक अपराध की टीम ने मंगलवार को उक्त कंपनी ने छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान कई कागजात की जांच की गयी और कई आवश्यक कागजात को जब्त किया. बता दें कि छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार, एसडीपीओ सदर संजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह, डीआईयू प्रभारी कुमार सौरभ तथा पटना से आये आर्थिक अपराध के सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार,
आर्थिक अपराध इकाई भोजपुर के दारोगा मनोज कुमार एवं दारोगा निर्मल कुमार को शामिल किया गया था. टीम ने अपूर्वा टावर स्थित संकल्प कंपनी में छापेमारी की.
कई वर्षों से चल रहा था खेल
जिले में ऐसी कई कंपनियां है, जो काम कर रही है. उपर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आती है. संकल्प नामक कंपनी विगत कई वर्षों से आरा में काम कर रही है. यह कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट का उत्पादन भी करती है. हालांकि पुलिस नन बैंकिंग के मामले में कंपनी के कार्यालय में छापेमारी की है. इस मामले में कई कागजात व पासबुक जब्त किया गया है.
आरबीआई से नहीं है रजिस्टर्ड
आर्थिक अपराध व स्थानीय पुलिस के छापेमारी के बाद जब्त किये गये कागजात व प्रबंधक से पूछताछ के दौरान जो बातें सामने आयी उसमे प्रथमदृष्टया कंपनी का भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत नहीं होने के संकेत मिले है. हालांकि जांच करने आयी टीम द्वारा बताया गया कि कुछ कंपनी के कागजात पटना में है, जिसको मंगाया गया है. देखने के बाद ही पता चल पायेगा. हालांकि कंपनी जांच की जद में है. आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement