ऑफिस से सड़क पार कर जा रहा था चाय पीने, ट्रक ने कुचला
Advertisement
सीआईएसएफ जवान की दिल्ली में मौत
ऑफिस से सड़क पार कर जा रहा था चाय पीने, ट्रक ने कुचला आरा/तरारी : भोजपुर के तरारी थाने के अकरौंजा निवासी सीआईएसएफ जवान उमेश पंडित की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गयी. गुरुवार को पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया […]
आरा/तरारी : भोजपुर के तरारी थाने के अकरौंजा निवासी सीआईएसएफ जवान उमेश पंडित की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गयी. गुरुवार को पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वह रिटायर्ड सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर सुरीठ पंडित का पुत्र था. बताया जा रहा है कि जवान दिल्ली में पदस्थापित था. बुधवार को वह अपने ऑफिस से निकल कर चाय पीने के लिए जा रहा था, तभी अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की सहायता से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर चोट होने के कारण उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पहुंचते ही पैतृक गांव मातम में डूब गया. जवान का पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है. रिटायर्ड पिता गांव पर रहते हैं
जवान को दी गयी सलामी, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई : जवान का शव जैसे ही अकरौंजा पहुंचा लोगों की भीड़ टूट पड़ी. जवान के शव के साथ सीआईएसएफ के पदाधिकारी भी आये थे. गांव में ही जवान के पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी. वहीं, ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने लाडले को अंतिम विदाई दी. मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौजूद थी.
बुझ गया घर का चिराग : जवान उमेश पंडित अपने घर का इकलौता चिराग था. पिता सुरीठ पंडित सेवानिवृत्त होने के बाद गांव पर ही रहने लगे. लेकिन उमेश अपनी दो पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली में रह रहा था. पहली पत्नी से बच्चा नहीं होने के बाद उसने दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी उषा देवी से एक बच्ची सुमन है, जो दिल्ली में ही रहकर पढ़ाई करती है. पति की मौत की खबर मिलने पर दोनों पत्नियों की हालत गंभीर है.
बेटे की मौत के बाद पिता की भी हालत गंभीर : रिटायर्ड सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर सुरीठ पंडित की हालत गंभीर है. पत्नी गुलाबो देवी की मौत के बाद से वह अपने पैतृक गांव ही रहते थे. इकलौता बेटा उमेश ही उनका एकमात्र सहारा था, लेकिन बुधवार को वह भी उनसे छीन गया. सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत से वृद्ध पिता की हालत गंभीर हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement