आरा/बड़हरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार पर स्थित एक टेंट हाउस की दुकान में भीषण आग लग गयी, जिससे दुकान में रखी 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना रविवार की मध्य रात्रि की है, जब दुकानदार दुकान बंद कर अपने घर चला गया था, तभी रात्रि में दुकान में आग लग गयी. घटना के बाद बाजार पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझ नहीं पायी,
जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. घटना को लेकर मुन्ना टेंट हाउस के मालिक सुरेश यादव ने साजिश के तहत दुकान में आग लगाने की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सुरेश यादव ने पुलिस को बताया कि दुकान में बिजली भी नहीं है. इससे स्पष्ट साबित होता है कि किसी ने दुकान में आग लगा दी है. हालांकि इसके पहले भी सुरेश यादव के घर में आग लगायी गयी है.
इस घटना में दुकान के बगल में गोपाल उपाध्याय का खपड़ैल मकान भी जलकर राख हो गया है. स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया गया. नहीं तो बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था. घटना की सूचना पाकर कृष्णागढ़ थाने के चौकीदार, ग्रामीण और दमकल कर्मियों की सहायता से बुझायी गयी. इस अगलगी की घटना में टेंट हाउस के पांच जेनेरेटर मशीन, पांच सेट शामियाना, बर्तन, पाइप पंडाल, जयमाल सेट, पंखा, चरपाई, कुर्सी, माइक मशीन और साउंड बॉक्स जलकर राख हो गया. सभी सामान का बाजार मूल्य तकरीबन 10 लाख रुपया बताया जा रहा है. इस संबंध में कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.