10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में दो जगहों पर बदमाशों ने की फायरिंग, मची भगदड़

आरा : शहर के बीचोबीच फायरिंग की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. दिनदहाड़े बदमाशों ने नवादा थाना क्षेत्र की दो अलग- अलग जगहों पर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. हालांकि इस घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया. युवक […]

आरा : शहर के बीचोबीच फायरिंग की घटना को अंजाम देकर बदमाशों

ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. दिनदहाड़े बदमाशों
ने नवादा थाना क्षेत्र की दो अलग- अलग जगहों पर फायरिंग की
घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. हालांकि इस
घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया. युवक के बयान पर नवादा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
युवक संदेश थाना क्षेत्र का रहनेवाला अजीत राज बताया जाता है, जो आरा के मौलाबाग मुहल्ले में किराये के मकान में रहता है. बुधवार को वह बीडीओ ब्लॉक के समीप गया हुआ था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. इस घटना में वह बाल- बाल
बच निकला. घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी, तब तक बदमाश भाग चुके थे. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है.
इस संबंध में युवक का कहना है कि उसकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है और घटना को अंजाम देनेवाले बदमाशों को पहचानता भी नहीं है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. हालांकि इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
नवादा थाना क्षेत्र के ब्लॉक के समीप युवक पर चलायी गोली
वहीं दूसरी ओर नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पोखरी के समीप बदमाशों ने फायरिंग की. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. फायरिंग की घटना होते ही सड़क पर भगदड़ मच गयी. लोग इधर- उधर भागने लगे. सूत्रों के अनुसार गोलीबारी करनेवाले दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी मारपीट की घटना हुई थी. इसी को लेकर बुधवार की दोपहर दोनों पक्ष आमने- सामने हो गये और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हालांकि तब तक बदमाश फरार हो गये थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई क्लू हाथ नहीं लगा.
पकड़ी में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग से सहमे लोग
मौके से दो खोखे बरामद छानबीन में जुटी पुलिस
फायरिंग करनेवालों की फिराक में जुटी पुलिस
इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों मामले की जांच की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. ब्लॉक के समीप की घटना में युवक से पूछताछ की गयी है. हालांकि अभी इस मामले में कोई खास बात सामने नहीं आयी है. बहुत जल्द फायरिंग की दोनों घटनाओं में शामिल लोगों को पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें