28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोतल महतो पर दर्ज हैं 31 अापराधिक मामले

सफलता . कुख्यात बोतल सहित आठ गिरफ्तार, कई कांडों का किया खुलासा हाल ही में मुखिया के घर पर रंगदारी को लेकर की थी दर्जनों राउंड फायरिंग पकड़े गये अपराधियों ने स्काॅर्पियो लूट व हत्या के मामले में भी स्वीकार की संलिप्तता आरा : कुख्यात बोतल महतो के साथ पकड़े गये आठ अपराधियों ने कई […]

सफलता . कुख्यात बोतल सहित आठ गिरफ्तार, कई कांडों का किया खुलासा

हाल ही में मुखिया के घर पर रंगदारी को लेकर की थी दर्जनों राउंड फायरिंग
पकड़े गये अपराधियों ने स्काॅर्पियो लूट व हत्या के मामले में भी स्वीकार की संलिप्तता
आरा : कुख्यात बोतल महतो के साथ पकड़े गये आठ अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. कुख्यात बोतल के खिलाफ भोजपुर, पटना व बक्सर में 31 अापराधिक मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों का कनेक्शन बड़हरा थाना क्षेत्र के शिवमचक गांव के समीप स्काॅर्पियो लूट व चालक सौरभ कुमार की हत्या में भी है. रविवार को भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के चरखंभागली में एक मुखिया के घर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें मुखिया के परिवार के लोग बाल- बाल बच गये थे लेकिन मौके पर मुखिया के कुत्ते की मौत हो गयी थी.
इस मामले को लेकर करवासीन पंचायत के मुखिया पति गौरी शंकर शर्मा द्वारा नगर थाने में कुख्यात बोतल महतो सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज कराया था. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभियंता नगर इलाके से की गयी. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, नौ कारतूस तथा छह मोबाइल बरामद किया है.
पकड़े गये अपराधियों में गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव निवासी कुख्यात बोतल महतो, धोबहा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी नंदन कुमार सिंह, कोइलवर थाने के विंदगांवा गांव निवासी मनीष सिंह उर्फ हीरो, बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव राजू प्रसाद, इसी जिले के नगर थाना क्षेत्र के गजाधरगंज गुडन कुमार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी अप्पू कुमार ठाकुर, नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव निवासी चंदन कुमार तथा रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला निवासी अक्षय कुमार शर्मा शामिल हैं.
स्काॅर्पियो चालक सौरभ की हत्या में शामिल थे तीन
रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को बड़हरा थाना क्षेत्र के आरा- छपरा मुख्य मार्ग पर शिवमचक गांव के समीप एक चालक सौरभ कुमार की हत्या कर स्काॅर्पियो लूट की घटना हुई थी. उसी मामले में नंदन कुमार, मनीष सिंह उर्फ हीरो तथा अक्षय कुमार सिंह शामिल है. तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस मामले में पूर्व में भी कृष्णा कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है.
कुख्यात बोतल, कुख्यात नंदन तथा मनीष सिंह का आपराधिक इतिहास
कुख्यात बोतल महतो के ऊपर भोजपुर, बक्सर, पटना सहित कई जिलों में पुराना आपराधिक इतिहास दर्ज है. इसके विरुद्ध दो दर्जन से अधिक मामले हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं. वहीं नंदन सिंह के विरुद्ध आरा और बक्सर मिलाकर कुल 13 मामले दर्ज हैं, जबकि मनीष सिंह उर्फ हीरो के विरुद्ध जिले के तीन थानों में मामले दर्ज हैं. पकड़े गये अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास की कुंडली खंगालने में पुलिस जुटी हुई है.
बी कंपनी के नाम से चलाता है गिरोह : कुख्यात बोतल महतो बी कंपनी के नाम से गिरोह चलाता है. इस गिरोह के सदस्य कई अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ़ गांव का रहने वाला बोतल महतो अपराध की दुनिया में काफी सक्रिय है.
इसने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. डॉक्टर के अपहरण से लेकर कई हत्या व रंगदारी, फायरिंग जैसे मामलों में इसका नाम सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें