आरा : पटना से रघुनाथपुर जा रही 63219 अप पैसेंजर ट्रेन को रामानंद तिवारी हॉल्ट पर असामाजिक तत्वों ने हाईजेक कर लिया. ट्रेन के इंजन में घुसकर अपनी मर्जी से कई बार आगे व पीछे दौड़ाया और जमकर तोड़फोड़ की.
Advertisement
पैसेंजर ट्रेन को हाईजेक करने का प्रयास !
आरा : पटना से रघुनाथपुर जा रही 63219 अप पैसेंजर ट्रेन को रामानंद तिवारी हॉल्ट पर असामाजिक तत्वों ने हाईजेक कर लिया. ट्रेन के इंजन में घुसकर अपनी मर्जी से कई बार आगे व पीछे दौड़ाया और जमकर तोड़फोड़ की. इस कारण यह ट्रेन करीब 29 मिनट तक उक्त हॉल्ट पर फंसी रही और अप […]
इस कारण यह ट्रेन करीब 29 मिनट तक उक्त हॉल्ट पर फंसी रही और अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. आरपीएफ के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन कारीसाथ रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 15 मिनट विलंब से 11.34 बजे बिहिया रेलवे स्टेशन के लिए खुली.
करीब 11.53 बजे इस ट्रेन के बीच वाले इंजन का लॉक खोलकर बादमाश सवार हो गये. ट्रेन जैसे ही खुल रही थी, उसे बीच के इंजन के सहारे रोक दे रहे थे. प्रेशर बनने के बाद जब ट्रेन आगे बढ़ रही थी, तो उसे फिर रोक दे रहे थे और बदमाश अपनी मर्जी से आगे व पीछे इंजन में बैठकर ट्रेन को कर रहे थे.
यह खेल करीब आधा घंटा तक चलता रहा. इसी बीच ड्राइवर ने इसकी सूचना बिहिया स्टेशन प्रबंधक को दी. सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ पहुंची, जिसे देखकर बदमाश फरार हो गये. आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement