बिहिया : छत्तीसगढ़ की पुलिस ने तीयर थाना क्षेत्र के जोगीबीर गांव में रविवार की शाम स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर छत्तीसगढ़ से चुराये गये रुपये से खरीदे गये ट्रैक्टर, एक-एक नाली बंदूक और 60 हजार रुपया बरामद किया. पुलिस ने उक्त कार्रवाई जोगीबीर गांव निवासी मंतोष यादव के घर में की. इस संबंध में तीयर थानाध्यक्ष ने बताया कि मंतोष यादव छत्तीसगढ़ के जागीर जिला स्थित चापा नामक जगह पर एक शराब फैक्टरी में कार्य करता था. कार्य के दौरान उसने से 4 लाख 60 हजार रुपये की चोरी कर ली. चोरी किये गये रुपये से उसने अपने घर जोगीवीर में एक ट्रैक्टर खरीदा तथा 60 हजार रुपया बचा कर रखा था.
BREAKING NEWS
छापेमारी में छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया ट्रैक्टर व नकदी बरामद
बिहिया : छत्तीसगढ़ की पुलिस ने तीयर थाना क्षेत्र के जोगीबीर गांव में रविवार की शाम स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर छत्तीसगढ़ से चुराये गये रुपये से खरीदे गये ट्रैक्टर, एक-एक नाली बंदूक और 60 हजार रुपया बरामद किया. पुलिस ने उक्त कार्रवाई जोगीबीर गांव निवासी मंतोष यादव के घर में की. इस […]
थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना के बाद भी मंतोष उक्त फैक्टरी में ही कार्य करता रहा ताकि किसी को उस पर संदेह न हो. परंतु मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो छानबीन के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने मंतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया. मंतोष से पूछताछ के बाद पुलिस उसे लेकर रविवार को तीयर थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसके घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से एक ट्रैक्टर, एक बंदूक व 60 हजार रुपये बरामद किया. पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपित को अपने साथ छत्तीसगढ़ लेते गयी है. छापेमारी के दौरान ग्रामीणों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement