9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में दो गुट भिड़े, सेल में दो लोगों को डाला गया

कार्रवाई . घटना में कोई हताहत नहीं 530 ग्राम गांजा बरामद, दो पर प्राथमिकी दर्ज आरा : आरा मंडल कारा में शनिवार की देर रात दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही कारा प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए […]

कार्रवाई . घटना में कोई हताहत नहीं
530 ग्राम गांजा बरामद, दो पर प्राथमिकी दर्ज
आरा : आरा मंडल कारा में शनिवार की देर रात दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही कारा प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को सेल में डाल दिया. छापेमारी के दौरान दोनों के वार्ड से 530 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया. रविवार को जेल अधीक्षक के बयान पर विजेंद्र चौधरी तथा गोपाल उपाध्याय पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बाद में बंदियों के आग्रह पर उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इस संबंध में जेल अधीक्षक निरंजन पंडित ने बताया कि शनिवार की देर रात जेल के अंदर वार्ड में दो गुट आपस में भिड़ गये थे.
सूचना मिलते ही उन पर कार्रवाई की गयी. साथ ही उनकी वार्ड की तलाशी ली गयी, जहां 530 ग्राम गांजा बरामद किया गया. उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. उन्होंने बताया कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. हालांकि जेल के बाहर शरारती तत्व कुछ न कुछ फेंक देते है. उन पर पैनी नजर रखी जा रही है और जेल के अंदर बंद बंदियों के इस मामले में संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. बता दे कि इसके पूर्व भी कई बार आंतरिक छापेमारी में सामान की बरामदगी की गयी है और उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें