18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये…

देर रात तक लोगों ने रोटी-खीर प्रसाद काे किया ग्रहण अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज फल व पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ सभी छठ घाटों को सजाया गया दुल्हन की तरह नगर से देहात तक मची छठ गीतों की धूम आरा : लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान के […]

देर रात तक लोगों ने रोटी-खीर प्रसाद काे किया ग्रहण

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज
फल व पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़
सभी छठ घाटों को सजाया गया दुल्हन की तरह
नगर से देहात तक मची छठ गीतों की धूम
आरा : लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को खरना का व्रत संपन्न हुआ. इस दौरान छठव्रतियों ने खीर व पूरी बनाकर उसका पारण किया. वहीं प्रसाद के रूप में घर के बाकी सदस्यों सहित आसपास के लोगों को भी खिलाया गया. इतना ही नहीं, छठव्रतियों ने अपने रिश्तेदारों तथा परिचितों को भी बुलाकर खरना का प्रसाद खिलाया. इस दौरान पूरा नगर छठमय हो गया है. गांव से शहर तक छठ की ही धूम मची है.
सभी लोग छठ की तैयारी में लगे हैं. हर तरफ छठ की बात हो रही है. वहीं गांव से नगर तक छठ गीतों से पूरा माहौल आध्यात्मिक हो चुका है. भगवान सूर्य के पारंपरिक गीतों से लोगों का मन मोह रहा है. हर चौक-चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से छठ गीतों को बजाया जा रहा है. वहीं छठव्रतियों द्वारा भी छठव्रत के पारंपरिक गीत गाये जा रहे हैं. गीतों की मधुरता लोगों को अध्यात्म की तरफ ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हर आदमी भगवान सूर्य के बारे में चर्चा करते दिख रहा है. छठव्रत को लेकर हर जगह साफ-सफाई का दौर चल रहा है. छठव्रत में सफाई, शुद्धता तथा पवित्रता का सबसे अधिक ध्यान रखा जाता है. यह इस पर्व की विशेषता है.
दुल्हन की तरह सजाये गये हैं घाट
छठव्रत को लेकर गांव सहित सभी शहरों के छठ घाट दुल्हन की तरह सजाये गये हैं. वहीं कई घाटों पर अवस्थित भगवान सूर्य के मंदिरों को भी काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. छठव्रतियों व उनके परिजनों द्वारा छठ घाटों पर व्रत के लिए स्थान सुरक्षित कर के उनकी सफाई कर स्थान को अब भी सजाने का काम जारी है. हर जगह सफाई व पवित्रता का माहौल दिख रहा है. मंदिरों पर प्रकाश की काफी अच्छी व्यवस्था की गयी है. वहीं उन्हें फूल मालाओं से भी सजाया गया है.
बाजारों में प्रसाद की सामग्री से सजी हैं दुकानें : छठव्रत को लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हाट-बाजारों में पूजा सामग्री व फल की दुकानों की भरमार हो गयी है और दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. नगर के मुख्य बाजार में खरीदारों की भीड़ इस कदर है कि वाहनों की कौन कहे, पैदल यात्रियों को भी चलना मुश्किल हो रहा है. हर तरफ पूजा सामग्री की दुकानें सजायी गयी हैं. इसमें नारियल की दुकान, कलसूप की दुकानें, ईख, शरीफा सहित अन्य दुकानों को सजाया गया है. लोगों द्वारा देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा.
खरना पर छठव्रतियों ने खीर व रोटी का किया पारण : लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन छठव्रतियों ने शुद्धता व पवित्रता के माहौल में खीर व रोटी बनाया तथा उसका पारण किया. वहीं प्रसाद के रूप में आस-पड़ोस के लोगों सहित परिचितों को खरना का प्रसाद खिलाया गया. मान्यता है कि प्रसाद को अधिक-से-अधिक लोगों में बांटना चाहिए. वहीं जिनके घरों में छठव्रत नहीं होता है वह भी श्रद्धा से प्रसाद खाते हैं.
छठ के गीतों से गूंजने लगा हर गली व मुहल्ला : कांच ही बास के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये़…, हम ना जाइब दोसर घाट सुनी हे छठी मइया… जैसे छठ के पारंपरिक गीत लोगों के दिल को छू जा रहे हैं. लोक आस्था के महापर्व छठव्रत को लेकर नहाय-खाय के साथ ही छठ के गीतों से नगर गूंजने लगा है. हर तरफ भगवान भास्कर व छठ मइया को समर्पित गीत गाये जा रहे हैं. नगर के सभी चौक-चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से छठ गीत बजाये जा रहे हैं. वहीं घरों में भी छठव्रतियों द्वारा छठ के पारंपरिक गीतों को गाया जा रहा है. इससे पूरा माहौल छठमय हो गया है.
पूजा समितियों ने छठ व्रत को लेकर शुरू की तैयारी : छठ व्रत को लेकर सभी मुहल्लों को पूजा समितियों द्वारा छठव्रतियों की सुविधा के लिए कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. प्रकाश की व्यवस्था को लेकर सभी मुहल्लों में सड़कों के किनारे लाइट लगाने के लिए बांस-बल्ले गाड़े जा रहे हैं. वहीं छठ घाटों की सफाई के भी इंतजाम किये जा रहे हैं. पूजा समितियों द्वारा प्रति वर्ष प्रकाश की व्यवस्था सभी मुहल्लों में की जाती है.
छठ घाटों का निरीक्षण करते डीएम व एसपी
छठ व्रत को लेकर जिलाधिकारी संजीव कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया तथा सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्था व अन्य स्थितियों का जायजा लिया. वहीं उन्होंने अधिकारियों को छठ व्रत के दिन मुस्तैदी से तैनात रहने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें