Advertisement
बोलेरो व बाइक की टक्कर में दो की मौत
घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक फरार आरा/शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर कारनामेपुर रोड में भरौली व डुमरिया गांव के बीच शनिचरा स्थान के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक सवारों को रौंद डाला, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक […]
घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक फरार
आरा/शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर कारनामेपुर रोड में भरौली व डुमरिया गांव के बीच शनिचरा स्थान के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक सवारों को रौंद डाला, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर आराम से भाग निकला. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए उठाकर शाहपुर लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
दोनों की पहचान कारनामेपुर ओपी थाना क्षेत्र के परसौड़ा टोला गांव निवासी अनिल यादव (20) पिता सुदाम यादव तथा बिट्टू यादव (18) पिता धनेजर यादव के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव से शाहपुर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
घर से निकले थे धनतेरस के दिन बाजार करने, हो गये हादसे के शिकार
घर से दोनों बाइक पर सवार होकर धनतेरस के दिन खरीदारी करने के लिए शाहपुर बाजार आ रहे थे, इसी बीच हादसे के शिकार हो गये. घटना के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है. धनतेरस के दिन गांव में दो- दो मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
सीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ देने का दिया आश्वासन घटना के बाद मौके पर पहुंचे शाहपुर अंचलाधिकारी स्वेताभ वर्मा तथा मुखिया बैजनाथ राम एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि शंकर त्रिपाठी पहुंचे और परिजनों को शांत कराकर पारिवारिक लाभ की राशि देने की बात कही, जिसके बाद परिजन शांत हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement