Advertisement
विरोध में सड़क पर क्लास
आंदोलनकारियों ने कहा, संघर्ष के बाद भी व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार सड़क जाम होने की वजह लोगों को हुई भारी फजीहत अगिआंव : नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा मोड़ पर इनौस,आइसा और भगत सिंह युवा ब्रिगेड के बैनर तले सड़क पर स्कूल लगाया गया, जिसके कारण आरा-अरवल मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा. लोगों […]
आंदोलनकारियों ने कहा, संघर्ष के बाद भी व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार
सड़क जाम होने की वजह लोगों को हुई भारी फजीहत
अगिआंव : नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा मोड़ पर इनौस,आइसा और भगत सिंह युवा ब्रिगेड के बैनर तले सड़क पर स्कूल लगाया गया, जिसके कारण आरा-अरवल मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा.
लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि गत कई माह से शिक्षा, छात्र और शिक्षक की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन इस पर अब तक कोई संतोषजनक सुधार देखने को नहीं मिली. प्राथमिक विद्यालय, बरुणा मुसहर टोली में एक ही कमरा है, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. पढ़ाई के समय छत से सीमेंट गिरता है, जिससे कई बार शिक्षक और छात्र घायल हो चुके हैं. बच्चे डर से स्कूल जाना छोड़ दिये.
सात वर्ष पूर्व सेवथा में प्राथमिक विद्यालय खोला गया था. मध्य विद्यालय, नाड़ी में शिक्षक की जहां घोर कमी है. वहीं बच्चों के बेसिक ज्ञान का अभाव है. नेता मनोज मंजिल ने कहा कि शौचालय का दुरुस्त न होना और बच्चों को पाठ्य पुस्तक अब तक न मिलना गरीबों के प्रति साजिश लगती है.
उपस्थित लोगों में सुदामा सिंह, बड़ाई राम, उपेंद्र भारती, रघुवर पासवान, संजय राम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व अभिभावक उपस्थित रहे. जाम की सूचना पाकर मौके पर सीओ अमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हीरालाल सिंह ने आश्वासन दिया कि उनलोगों की मांग संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दिया जायेगा. इसके बाद सड़क जाम हटा और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement