Advertisement
कहीं जमीन विवाद में तो नहीं हुई किसान की हत्या?
आरा/शाहपुर : पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उसकी हत्या कहीं भूमि विवाद में तो नहीं हुई है? हालांकि स्पष्ट तौर पर भूमि विवाद में हत्या होने की बात पुलिस स्वीकार नहीं कर रही है, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दबी जुबान में हत्या के सबसे प्रमुख कारणों में जमीन विवाद […]
आरा/शाहपुर : पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उसकी हत्या कहीं भूमि विवाद में तो नहीं हुई है? हालांकि स्पष्ट तौर पर भूमि विवाद में हत्या होने की बात पुलिस स्वीकार नहीं कर रही है, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दबी जुबान में हत्या के सबसे प्रमुख कारणों में जमीन विवाद को ही मान रही है. पुलिस अपने मुखबिरों का भी सहारा ले रही है, ताकि इस कांड का जल्द पर्दाफाश हो सके. हत्या के इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
गले व चेहरे पर घाव के मिले गंभीर निशान
हत्या करने से पहले मृतक के साथ मारपीट की गयी होगी, क्योंकि उसके गले व चेहरे पर घाव के गंभीर निशान पाये गये है. गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है. उसके सिर पर भी घाव के गहरे निशान पाये गये हैं.
मृतक का मोबाइल ले भागे अपराधी
किसान की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल भी अपराधी लेकर भाग गये. पुलिस मोबाइल की बरामदगी करने में जुटी हुई है. परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि शनिवार को उसके मोबाइल पर फोन कर बार-बार बुलाया जा रहा था, लेकिन वह गया नहीं. हो सकता है कि रात में किसी के बुलाने पर वह चला गया होगा. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी होगी.
किसान हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस सीडीआर का भी सहारा लेगी. ताकि हत्या से पहले किन-किन लोगों से उसकी बात हुई है, जिनलोगों का नंबर मिलेगा. उनलोगों से अलग-अलग पूछताछ करने पर पुलिस विचार कर रही है, ताकि हत्या के इस मामले का खुलासा किया जा सके.
क्या कहते हैं एएसपी
मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. इसके बाद जांच आगे बढ़ायी जायेगी. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दयाशंकर, एएसपी जगदीशपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement