21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा : दहेज लोभियों ने जब पत्नी को किया तेजाब से नहलाने की कोशिश

प्रताड़ना . बाइक व चेन नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम मई, 17 में केजी रोड की मारिया की सुगांपुर में हुई थी शादी पति, सास व देवर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर महिला थाने में दिया आवेदन आरा : दहेज में बाइक व सोने की चेन नहीं देने पर एक […]

प्रताड़ना . बाइक व चेन नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
मई, 17 में केजी रोड की मारिया की सुगांपुर में हुई थी शादी
पति, सास व देवर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर महिला थाने में दिया आवेदन
आरा : दहेज में बाइक व सोने की चेन नहीं देने पर एक दहेज लोभी युवक ने अपनी पत्नी को तेजाब से जलाने की कोशिश की है. किसी तरह से उसकी पत्नी जान बचाकर अपने भाई के साथ मायके पहुंची और अपने साथ हो रही बर्बरता की शिकायत आरा महिला थाने में की है. महिला थाना पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड इलाके के रहने वाले श्याम बिहारी प्रसाद की बेटी मारिया कुमारी की शादी संदेश थाने के सुगांपुर गांव के रहनेवाले दशरथ प्रसाद के पुत्र मिथलेश कुमार से इसी साल मई में हुई थी. शादी के चार दिन बाद तक वह ठीकठाक रही. इसके बाद वह अपने मायके आरा केजी रोड में आ गयी.
दोबारा जब वह ससुराल गयी, तो वे लोग उसे दिल्ली के तुगलकाबाद के गोविंदपुरी के इलाके में किराये के मकान में रखा. इसके बाद उसके साथ लोग मारपीट करने लगे. स्थिति सामान्य होने की आस में वह ससुरालवालों की सारी जुल्म को सहती रही, लेकिन मारिया को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुरालवाले उससे दहेज के रूप में एक बाइक व सोने की चेन की मांग कर रहे थे, लेकिन लड़की का कहना था कि मेरे माता-पिता गरीब हैं और आपकी इस मांग को पूरा नहीं कर सकते हैं.
यह सुनने के बाद एक दिन उसे तेजाब से जलाकर मारने की कोशिश की गयी. किसी तरह से वह जान बचाकर वहां से भागकर आयी और अपने साथ हो रही बदसलूकी की शिकायत महिला थाने में दर्ज करायी. महिला ने अपने पति मिथलेश कुमार, सास राजकुमारी देवी, देवर अखिलेश कुमार व राजेश कुमार के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें