13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोरी करते चोर को यात्रियों ने पकड़ा

आरा : पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी करते एक चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे आरपीएफ आरा के हवाले कर दिया, लेकिन आरपीएफ ने चोर को पागल का हवाला देकर छोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पटना से अहमदाबाद जा रही 19422 अप एक्सप्रेस ट्रेन के पटना से खुलते ही चोर […]

आरा : पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी करते एक चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे आरपीएफ आरा के हवाले कर दिया, लेकिन आरपीएफ ने चोर को पागल का हवाला देकर छोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पटना से अहमदाबाद जा रही 19422 अप एक्सप्रेस ट्रेन के पटना से खुलते ही चोर बोगी में सवार हो गया. इसके बाद अहमदाबाद जा रहे नसीम नामक यात्री का मोबाइल चुराने लगा. इसी बीच यात्रियों की नजर पड़ गयी.

इसके बाद चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसी बीच ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गयी. ट्रेन सवार यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम को दिया. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर दल-बदल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद यात्रियों ने आरपीएफ पकड़े गये चोर आरपीएफ को सौंप दिया. यात्रियों ने बताया कि वह शराब के नशे में था. यात्रियों के पूछे जाने पर वह कह रहा था कि आप जीआरपी में ही लेकर जाओगे. वहां पर मेरा कुछ नहीं होगा. वहीं ट्रेन सफर कर रहे तीन अन्य यात्रियों की बैग व लैपटॉप पटना व आरा के बीच ही चोरी हो गयी.

हालांकि पकड़े गये चोर से पूछताछ करने पर उसने चोरी गये सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि ट्रेन को अटेंड किया गया था. पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रुप से विक्षिप्त है. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें