बिहिया : थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव में बुधवार की अहले सुबह एक वृद्ध व्यक्ति पर सांड़ द्वारा हमला कर दिये जाने की घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति का नाम रामलायक सिंह (60 वर्ष) है जो कि अमराई नवादा के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति घर के समीप टहल रहे थे, इसी दौरान सांढ़ ने उनपर हमला कर दिया और वृद्ध को उठाकर पटक दिया जिससे उनकी मौत हो गयी.
हालांकि घटना के बाद वृद्ध को इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लिनिक ले जाया गया परंतु चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार उक्त सांड़ पूर्व में भी कई लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर चुका है.