एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी
Advertisement
डायन के आरोप में महिला को पीटा
एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी चाकू लगने से तीन की हालत गंभीर, पटना रेफर आरा : चांदी थाना क्षेत्र के भैरव टोला गांव में डायन का आरोप लगाकर एक वृद्ध महिला की पिटाई कर दी गयी. इस दौरान बचाने गये घर वालों के साथ भी मारपीट की गयी. घटना में एक महिला समेत […]
चाकू लगने से तीन की हालत गंभीर, पटना रेफर
आरा : चांदी थाना क्षेत्र के भैरव टोला गांव में डायन का आरोप लगाकर एक वृद्ध महिला की पिटाई कर दी गयी. इस दौरान बचाने गये घर वालों के साथ भी मारपीट की गयी. घटना में एक महिला समेत तीन लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने के कारण तीनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार घायलों में भैरव टोला निवासी बृज बिहारी सिंह उनकी पत्नी राममनी देवी, दो पुत्र विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह तथा नतीनी हनी कुमारी बतायी जाती है, जिसमें बृज बिहारी सिंह राम मनी देवी तथा विजय कुमार सिंह को चाकू लगा है. तीनों को पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों ने राममनी देवी पर डायन होने का आरोप लगाकर मारपीट कर रहे थे, तभी बचाने के क्रम में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आरोपितों ने तीन लोगों को चाकू से गोद दिया. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement