28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी

गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत बीती रात तीन दुकानों का एक साथ ताला तोड़कर लाखों रुपये की सामान एवं हजारों रुपये नकद चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार गढ़हारा-बारो बाजार मुख्य सड़क स्थित सत्संग मंदिर के पास मंगलवार को चोरों ने एक ही रात किराना दुकान समेत तीन […]

गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत बीती रात तीन दुकानों का एक साथ ताला तोड़कर लाखों रुपये की सामान एवं हजारों रुपये नकद चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार गढ़हारा-बारो बाजार मुख्य सड़क स्थित सत्संग मंदिर के पास मंगलवार को चोरों ने एक ही रात किराना दुकान समेत तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दिया है.

बुधवार की सुबह किराना स्टोर मालिक बारो रामपुर टोला निवासी दिनेश सिंह के पुत्र सुमित कुमार जब अपनी दुकान का शटर खोला दुकान का हाल देख कर स्तब्ध रह गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों समेत आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. गल्ला का दराज फर्श पर फेंका हुआ था. रुपये गायब मिले. वहीं दूसरी घटना रामनरेश राय के जनवितरण प्रणाली के दुकान एवं टॉफी बिस्कुट के दुकान में हुई. दुकान का ताला तोड़ कर नकद रुपये समेत अन्य सामान चोर लेकर चलते बने.

इस घटना को लेकर लोगों गुस्सा फूट पड़ा. मौजूद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही गढ़हारा ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस संबंध में पीडि़त किराना दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि गल्ला के दराज में रखे नकद 45 हजार रुपये समेत हजारों रुपये के कीमती सामान अज्ञात चोर लेकर चलते बने. पीडि़त ने बताया कि महाजन को देने के लिए बंधन बैंक से मोटी रकम निकाला था.वहीं डीलर श्री राय के सात हजार रुपये रखे गल्ला लेकर चंपत हो गया.

उसी के बगल दुकानदार रंजीत राय के गल्ला से छह सौ रुपये एवं दुकान में रखे कीमती सामान चोरों ने चोरी कर ली. इस घटना को लेकर पीडि़तों ने गढ़हारा थाने में लिखित आवेदन दिया है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णनंदन राय, बलराम राय, प्रमोद राय, दिलीप कुंवर, सुधीर राय,वाल्मीकि राय एवं ब्रजेश कुमार ने लगातार बढ़ती चोरी एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग स्थानीय प्रशासन एवं जिलाधिकारी बेगूसराय से की है.

तेघड़ा व्यवहार न्यायालय परिसर से बाइक की चोरी :बेगूसराय कोर्ट. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में मुंशी के रूप में कार्यरत पप्पू रजक अपने भाई पवन कुमार रजक की गाड़ी लेकर बुधवार को अनुमंडल व्यवहार न्यायालय तेघड़ा आये थे और गाड़ी परिसर में लगा कर कार्य में लग गये. दिन के दो बजे उक्त मोटरसाइकिल अपने स्थान पर नहीं लगा पाया.
अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए तेघड़ा थानाध्यक्ष को पप्पू रजक के द्वारा आवेदन दिया गया. जबकि इस परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का भी कार्यालय है.
फिर भी चोर अपने कार्य को अंजाम देने से नहीं चूकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें