आरा : आरा- बक्सर मुख्य राज्य मार्ग पर गजराजगंज के समीप शुक्रवार को कार और बाइक की टक्कर में एक ठेकेदार की मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार चालक को पुलिस ने धर दबोचा. जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव निवासी राम निवास राय के पुत्र विपिन बिहारी बताये जाते हैं. वहीं जख्मी संदेश थाना क्षेत्र के मनिअछ गांव निवासी सुधीर कुमार बताये जाते हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
गंभीर रूप से जख्मी सुधीर का इस घटना में पैर टूट गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बिजली विभाग के ठेकेदार है. शुक्रवार को दोनों काम को लेकर बाइक से आरा से बिहिया जा रहे थे, तभी गजराजगंज के छोटकी सासाराम के समीप अनियंत्रित कार के चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,
जहां एक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में विपिन बिहारी की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार की पत्नी रूबी देवी तथा इकलौता पुत्र मुन्ना का रोते- रोते बुरा हाल था. ठेकेदार विपिन बिहारी आरा में ठेकेदारी कर अपने परिवार के साथ आरा में किराये के मकान में रहते थे.