Advertisement
भ्रष्टाचारियों की नकेल कसेगी जलोपा : लाल बहादुर महतो
राजकुमार बने जलोपा के प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर : प्रखंड के मसाढ़ टोला गांव में रविवार को जनतांत्रिक लोकहित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने तथा संचालन अब्दुल रशीद आजाद ने किया. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के उपरांत जिलाध्यक्ष द्वारा राजकुमार कुशवाहा को […]
राजकुमार बने जलोपा के प्रखंड अध्यक्ष
जगदीशपुर : प्रखंड के मसाढ़ टोला गांव में रविवार को जनतांत्रिक लोकहित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने तथा संचालन अब्दुल रशीद आजाद ने किया. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के उपरांत जिलाध्यक्ष द्वारा राजकुमार कुशवाहा को जगदीशपुर जलोपा का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री महतो ने पार्टी की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना व खाद्य आपूर्ति समेत अन्य योजनाओं में अधिकारियों व कर्मियों द्वारा खुलेआम लूट-खसोट की जा रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. कहा कि सता पक्ष और विपक्ष के नेता सरकार गिराने व बचाने में लगे हुए हैं, जिससे जनता की समस्याओं की ओर उनका ध्यान नहीं है.
ऐसे में जनता के हित के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ जलोपा आंदोलन के माध्यम से जनता के हितों की रक्षा करेगी और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसेगी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, रामेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, रामजी प्रसाद प्रजापति, इंद्रजीत कुशवाहा, बिहिया प्रखंड अध्यक्ष लालपति यादव, राजेंद्र महतो, उमेश यादव समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement