आरा : नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज मुहल्ले से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से सात ग्राम हेरोइन भी बरामद किया गया. पकड़ा गया आरोपित अविनाश पासवान बताया जाता है, जो गौसगंज निवासी प्रदीप पासवान का पुत्र है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी.
Advertisement
हेरोइन के साथ तस्कर धराया
आरा : नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज मुहल्ले से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से सात ग्राम हेरोइन भी बरामद किया गया. पकड़ा गया आरोपित अविनाश पासवान बताया जाता है, जो गौसगंज निवासी प्रदीप पासवान का पुत्र है. जानकारी के अनुसार […]
जहां से रंगे हाथ अविनाश को दबोचा गया. पकड़ा गया अविनाश पूर्व हेरोइन तस्करी के मामले में जेल में बंद आशीष पासवान का भाई बताया जाता है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गयी. बता दें कि पूर्व में भी इन इलाके से हेरोइन तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पकड़ा गया आरोपी के परिवार का हेरोइन तस्करी के मामले में संलिप्तता रही है.
हेरोइन तस्करी के मामले में गांगी इलाके में भी हो चुकी है छापेमारी :
नगर थाना क्षेत्र के गांगी इलाका हेराइन तस्करी के मामले में सुर्खियों में रहा है. इस इलाके के तस्करों का संबंध अंतर्राज्यीय गिरोह से भी रहा है. पूर्व में इस इलाके से बड़े-बड़े तस्कर पकड़े जा चुके हैं.
शहर में हेरोइन तस्करों का बढ़ रहा है नेटवर्क
विगत दो माह के अंदर भोजपुर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. नगर और नवादा थाना इलाके में ये तस्कर हेरोइन की तस्करी करते थे. भोजपुर जिला में ये तस्कर पांव पसार चुके है. हालांकि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर इन्हें धर दबोचा. एक माह पूर्व नवादा के गोढ़ना रोड इलाके से हेरोइन तस्कर संजय प्रसाद की गिरफ्तारी हुई थी. इसके निशानदेही पर उसके पुत्र तथा उसकी बेटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस द्वारा इसके घर से पांच लाख से ऊपर रुपये भी बरामद किये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement