7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से युवक की मौत

मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है रहनेवाला आरा/शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी के लालू डेरा से कारनामेपुर आ रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं अन्य लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच […]

मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है रहनेवाला

आरा/शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी के लालू डेरा से कारनामेपुर आ रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं अन्य लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत इलाज के लिए लाये जा रहे रास्ते में ही हो गयी. मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के
नौरंगा गांव का निवासी रवि कुमार बताया जाता है, जो ऑटो पर सवार होकर कारनामेपुर आ रहा था. इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गया. अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं, जिनका इलाज स्थानीय कारनामेपुर बाजार में कराया गया. बताया जा रहा है कि ऑटो लालू के डेरा की तरफ से आ रहा था. ऑटो में दर्जनों लोग सवार थे. अनियंत्रित होकर पलट गयी. कारनामेपुर ओपी थानाध्यक्ष शंभु सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं ऑटो को जब्त कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें