29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 पहलवान स्टेट सीनियर कुश्ती में दिखायेंगे जौहर

आरा : जैन कॉलेज में प्रथम सीनियर पुरुष-महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भोजपुर जिला कुश्ती संघ द्वारा किया गया. उद्घाटन एसडीओ नवदीप शुक्ला, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, कुश्ती संघ के प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह, बीएमपी पटना के कोच रामचरण सिंह, आइजी टीम के कोच अरुण सिंह, संघ के जिलाध्यक्ष देवलोचन […]

आरा : जैन कॉलेज में प्रथम सीनियर पुरुष-महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भोजपुर जिला कुश्ती संघ द्वारा किया गया. उद्घाटन एसडीओ नवदीप शुक्ला, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, कुश्ती संघ के प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह, बीएमपी पटना के कोच रामचरण सिंह, आइजी टीम के कोच अरुण सिंह, संघ के जिलाध्यक्ष देवलोचन सिंह, सचिव युगेश्वर प्रसाद, वन स्टेप कोचिंग संस्थान के निदेशक प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

प्रतियोगिता में कुल 46 पुरुष व महिला पहलवानों का चयन किया गया, जो स्टेट सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे. स्टेट सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता बक्सर जिले के कोपवां में तीन से पांच सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. जैन कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम सीनियर पुरुष-महिला फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल में कुश्ती का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को पगड़ी व माला से सम्मानित किया गया.

भाजपा नेता सूरजभान सिंह ने कहा कि खेल से हमारा खानदानी रिश्ता है. पहलवानों को हर तरह की मदद की जायेगी. मौके पर फुटबॉल संघ के सचिव परशुराम पांडेय, वीर कुंवर सिंह विवि के पीटीआइ कन्हैया सिंह, अवकाश प्राप्त पीटीआइ सुरेश सिंह, बीएमपी के मनोज कुमार सिंह, अरुण सिंह, अशोक सिंह आदि पहलवान उपस्थित थे.

तीन महिला पहलवान भी दिखायेंगी दम : स्टेट सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जिले की तीन महिला पहलवान भी अपना जौहर दिखायेंगी. महिला वर्ग में 48 केजी भार वर्ग में प्रतिभा कुमारी को गोल्ड, 60 केजी में राधा कुमारी को गोल्ड, 53 केजी में अर्चना कुमारी को गोल्ड मेडल मिला.
मेडल जितने वालों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग : वन स्टेप के निदेशक प्रेम कुमार ने प्रतियोगिता के दौरान घोषणा किया कि गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवानों को निशुल्क कोचिंग करायेंगे. वहीं, सिल्वर मेडल प्राप्त करनेवाले पहलवान को आधे शुल्क में कोचिंग करायेंगे.
57 किग्रा में जगदीश को गोल्ड, प्रकाश को सिल्वर
प्रतियोगिता के बाद निर्णायक समिति ने परिणाम की घोषणा की. इसके अनुसार, 57 केजी भार वर्ग में जगदीश पासवान को गोल्ड मेडल, प्रकाश कुमार सिंह को सिल्वर तथा धनंजय पासवान को कांस्य पदक प्राप्त हुआ, जबकि 61 केजी भार वर्ग में रवि कुमार सिंह को गोल्ड तथा धर्मेंद्र यादव को सिल्वर मेडल मिला. 65 केजी वर्ग में दिलराज यादव को गोल्ड, रवि रंजन कुमार को सिल्वर, 70 केजी वर्ग में राहुल कुमार को गोल्ड, भानु प्रताप सिंह को सिल्वर, 74 केजी भार वर्ग में काशीनाथ पांडेय को गोल्ड, 86 केजी भार वर्ग में राज किशोर सिंह को गोल्ड तथा अमन सिंह को सिल्वर, विकास कुमार सिंह को कांस्य पदक, 125 केजी भार वर्ग में बेअंत सिंह को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों का भी चयन किया गया. इनमें विश्वंभर सिंह, मणीशंकर कुमार, रविरंजन कुमार, सिकंदर कुमार, मनीष कुमार, राजवीर सिंह, मोहित कुमार, भानु प्रताप सिंह, बिट्टू तिवारी, विकास कुमार सहित कई पहलवान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें