मृतक के शरीर से निकलीं 10 गोलियां
Advertisement
कोचिंग संचालक को मार दी गयीं 10 गोलियां
मृतक के शरीर से निकलीं 10 गोलियां नौ एमएम के पिस्टल की हैं गोलियां आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिअरूआ मोड़ के समीप बेदर्द कातिलों ने कोचिंग संचालक विशाल को गोलियों से छलनी कर दी थी. अपराधियों ने विशाल के सिर में छह गोलियां दाग दी थीं. उसके पूरे शरीर में 10 से अधिक […]
नौ एमएम के पिस्टल की हैं गोलियां
आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिअरूआ मोड़ के समीप बेदर्द कातिलों ने कोचिंग संचालक विशाल को गोलियों से छलनी कर दी थी. अपराधियों ने विशाल के सिर में छह गोलियां दाग दी थीं. उसके पूरे शरीर में 10 से अधिक जगहों पर गोली लगने के निशान पाये गये हैं. घटना के बाद विशाल का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि उसके शरीर में 10 गोलियां लगी हैं. सिर का जब एक्सरे कराया गया, तो पिछले हिस्से में लगभग एक ही जगह छह गोलियां लगी हुई दिखीं. हथियारबंद अपराधी विशाल को मारने की नीयत से ही आये थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये.
हालांकि घटना किन कारणों से हुई है. इसका अभी पता लग नहीं पाया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहराई से छानबीन में जुट गयी है. इधर घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी हो रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में विशाल के मौत की चर्चा हो रही है. दबी जुबान से कई तरह की चर्चाएं लोगों के बीच है. हालांकि स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पा रही है.
10 दिन पहले ही जगदीशपुर में विशाल ने शुरू किया था कोचिंग
जगदीशपुर में विशाल ने अभी 10 दिन पहले ही अपने कोचिंग का शुभारंभ किया था. ग्रामीण इलाकों के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ कोचिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल करने के उद्देश्य से विशाल ने कोचिंग की नींव रखी थी. कोचिंग खोलने के बाद से वह सुबह में अपने गांव से कोचिंग के लिए निकल जाता था और पूरे दिन बच्चों को पढ़ाने के बाद शाम को घर लौटता था. इससे पहले वह आरा में रहकर पढ़ाई करने के साथ घर- घर जाकर ट्यूशन पढ़ाता था.
पिता की मौत के बाद विशाल ही करता था पूरे परिवार का भरण-पोषण
पांच साल पहले पिता की मौत हो गयी थी. पिता की मौत के बाद से ही विशाल पूरे परिवार का भरण- पोषण करता था. इसको लेकर वह आरा में पढ़ाई करते हुए ट्यूशन भी पढ़ता था. अत्यधिक बोझ होने के कारण वह जगदीशपुर में ही कोचिंग खोलकर पढ़ाने लगा था. दो भाइयों में सबसे छोटा था विशाल. काफी होनहार और पढ़ने लिखने में अच्छा था. बड़ा भाई राहुल सिंह भी प्राइवेट नौकरी करता है.
बेटे की मौत से सदमा में है मां, भाई को मार गया काठ : बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां मीरा कुंवर सदमे में चली गयी है. वहीं बड़े भाई राहुल सिंह को काठ मार गया. किसी को इस घटना का अंदाजा भी नहीं था कि इस तरह भी हो सकता है. मां बार- बार रो- रो कर यही बात कह रही थी कि कौन मुदइया जनवा लेलस ए बबुआ.
इस घटना के बाद एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि युवक की हत्या हुई है. स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों द्वारा आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement