19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम पांच बजे तक 39.84 प्रतिशत हुआ मतदान

आरा : शाम पांच बजे तक 39.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मनोनुकूल वार्ड पार्षद चुनने के लिए मतदान किया. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे तथा अपने मतों का प्रयोग कर रहे थे. इस दौरान मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही. वहीं प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने समर्थक मतदाताओं […]

आरा : शाम पांच बजे तक 39.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मनोनुकूल वार्ड पार्षद चुनने के लिए मतदान किया. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे तथा अपने मतों का प्रयोग कर रहे थे. इस दौरान मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही. वहीं प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने समर्थक मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने में मशगूल थे.

सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्ड नं 18 का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तीन बूथों पर कुल 2944 मतदाताओं को मतदान करना था. इस दौरान बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे तथा बूथ के सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी ताकि कोई भी बूथ के पास भीड़ नहीं लगा सके.

चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में बूथों पर काफी संख्या में दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे.

चुनाव में पांच प्रत्याशी हैं मैदान में : वार्ड नं 18 के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतदाताओं ने अपना प्रत्याशी चुनने के लिए काफी उत्साह से सुबह से शाम तक मतदान किया. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान शाम पांच बजे तक चला. इस दौरान प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद हो गये.

कुल 15 मतदानकर्मी लगे थे मतदान कार्य में : मतदान के दौरान कुल 15 मतदानकर्मी लगाये गये थे, जो मतदाताओं को मतदान करा रहे थे. इसमें तीनों बूथों के लिए तीन पीठासीन पदाधिकारी तथा 12 मतदान पदाधिकारी शामिल थे.

वार्ड नंबर 18 के लिए थे कुल 2944 मतदाता

वार्ड नंबर 18 के लिए हो रहे चुनाव में कुल 2944 मतदाता थे. जिन्हें अपने मतों का प्रयोग कर अपने पार्षद का चुनाव करना था. इस दौरान तीन बजे तक कुल 33.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. बूथ नंबर एक पर कुल 1093 मतदाता थे, वहीं बूथ नंबर दो पर 900 मतदाता थे, जबकि बूथ नंबर तीन पर 951 मतदाता थे.

तीन बूथों के लिए लगायी गयी थी तीन इवीएम

वार्ड नंबर 18 के चुनाव को लेकर तीन बूथों के लिए तीन इवीएम लगायी गयी थी. जिला पशुपालन कार्यालय में बने तीन बूथों पर मतदाता तीन इवीएम के माध्यम से अपने मतों का प्रयोग कर अपने मनोनुकूल प्रत्याशी को जीताना चाह रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें