आरा: बिहार के भोजपुर जिला प्रशासन ने रानीसागर गांव में एक अवैध बूचड़खाना चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और बूचड़खाने को भी सील कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि जिले के शाहपुर पुलिस थाना के न्यायक्षेत्र अधीन इस गांव से सैफुद्दीन (45), अजीमुल्ला खान (44) और गुलाम खान (50) कोगुरुवारकी रात गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी रोहतास जिला निवासी हैं.
गुरुवारको मांस से लदे एक ट्रक को जब्त करने के बाद अवैध बूचड़खाने को सील कर दिया गया. यह ट्रक इस अवैध बूचड़खाने से मांस लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. जिला मजिस्ट्रेट संजीव कुमार ने बताया कि हमने एक अवैध बूचड़खाने को सील कर दिया है जो रानीसागर गांव में कई वर्षों से चल रहा था. उन्होंने बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, तीन अन्य फरार हैं.
जिलामजिस्ट्रेटने कहा कि अवैध बूचड़खाने के तीन फरार संचालकों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांव और उसके आस-पास के इलाकों में पनप रहे तनाव के मद्देनजर पुलिस उपाअधीक्षक दयाशंकर के नेतृत्व में एक पुलिस दल को तैनात किया गया है.
गौर हो कि स्थानीय लोगों ने कल ट्रक को शाहपुर बाजार में पकड़ा था. भीड़ ने वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों को काबू में कर पुलिस को सौंप दिया. एक अन्य व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया. जिला मजिस्ट्रेट ने इस बात से इनकार किया है कि तीनों व्यक्तियों को पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ ने पीटा था.
ये भी पढ़ें… VIDEO : आरा में बीफ ले जाने के शक में भीड़ ने ट्रक रोका, ड्राइवर की पिटायी, सड़क जाम